0
कोरोना काल में गुदगुदा देगी कान की करारी आत्मकथा
सोमवार,अप्रैल 19, 2021
0
1
मास्क का इस्तेमाल बिलकुल अपनी निकर के समान कीजिए :
१. सबके सामने उतारना नहीं है।
२. पहने बगैर घर से बाहर नहीं जाना है।
३. घड़ी घड़ी ऍडजस्ट नहीं करना है।
४. रास्ते में चलते चलते फिसलने नहीं देना है।
५. बिल्कुल स्वच्छ रखना है।
६. हर रोज ...
1
2
Indori Jokes : इंदौरी की अभिलाषा जानकर हंस देंगे
इंदौरी की अभिलाषा !
चाह नहीं, मैं पनीर के,
पकौड़ों से तौला जाऊं
चाह नहीं मैं सय्याजी के,
बुफे के लालच से ललचाऊँ
चाह नहीं सराफे की गलियों में,
हे हरि पाया जाऊं
चाह नहीं ५६ दुकान पे,
घूम ...
2
3
बहुत दिनों से एक मित्र नहीं दिखे ... मुझे लगा, करोना है कहीं "निपट" तो नहीं गए....!
यही सोच कर आज मैं उनके घर चला गया देखा तो उनके पैर में प्लास्टर चढ़ा हुआ था। ( बिलकुल दीदी जैसा )
उसे देख कर मेरे "कब" और "कैसे" वाले सवालों पर ...
3
4
एक गाँव में बिजली आनी थी…!
.
लोग खुश होकर नाच रहे थे! एक कुत्ता भी नाचने लगा…!
.
किसी ने पूछा: तू क्यूँ नाच रहा है…?
.
कुत्ता बोला: खंबे भी तो लगेंगे…!
4
5
लॉकडाउन शायरी आपका दिल जीत लेगी
5
6
एक सुंदर शहर था। वहाँ एक सुंदर स्त्री रहती थी....
वह घरेलू परेशानियों से तंग और बच्चों की शिक्षा को लेकर बहुत परेशान रहती थी परंतु कड़ी मेहनत करती थी,
जिम्मेदारी का बोझ, अकेलेपन से बीमार पड़ गई थी।
बीपी, शुगर ने शरीर में धर कर लिया था और ...
6
7
पत्नियों का विकास क्रम:
.
1960 में:
.
पति: एक कप चाय…!
.
पत्नी पहले से लिए खड़ी मिलती थी…!
7
8
अगर आपकी पत्नी दो सिमकार्ड वाला फोन प्रयोग करती है तो केवल Wife नाम से ही save करें…!
.
Wife-1 और Wife-2 के नाम से कभी save ना करें…!
.
ICU से एक सज्जन की सलाह…!
8
9
सड़क पर एक लड़की चक्कर खाकर गिर पड़ी..भीड़ इकट्ठी हो गई..
एक ताऊ भी देखने लगा और चिल्लाया....
कोई नींबू सोडा लाओ रे....
एक लड़का भगकर 20₹ खर्च करके नींबू सोडा ले आया..
ताऊ नींबू सोडा खुद ही पी गया और बोला...
9
10
कोरोना की तो अब हद हो गई है :
आज दूध वाले ने पूछा कि कल से Immunity बढ़ाने वाला दूध दूं क्या,10 रुपए ज्यादा लगेगा ?
हमने पूछा ये कौन सा दूध है ?
दूध वाले ने कहा कि हम भैंस को गिलोय, तुलसी पत्ता, अदरक, काली मिर्च, दालचीनी, अजवाइन और गुड़ से ...
10
11
सुबह-सुबह अखबार में पढ़कर धक्का सा लगा।
"नोबेल फॉर आसाराम बापू!"
सुनकर पिता जी बोले, "बेटा! दो शब्दों के बीच सुरक्षित अंतर रखो और फिर से पढो!"
जब ठीक से पढ़ा तो समझ आया कि लिखा था
"नो बेल फॉर आसा राम बापू!"
सच में Social Distancing ...
11
12
कोर्ट ने दी इजाजत पत्नी के रहते बना सकते हो Girl Friend ...
12
13
एक आदमी सत्संग से घर पहुंचा और सीधे अपनी पत्नी से कहा कि देखो अब तुम मेरे साथ नहीं रहोगी।
हैरान पत्नी ने रोते हुए यह बात उस आदमी के दोस्त को बताई और समझाने को कहा।
दोस्त ने फोन लगाया और पूछा भाई हुआ क्या तुझे, जो माया भाभी को छोड़ रहा है?
...
13
14
वकील की पत्नी - : हम औरतों को ही, सुबह-शाम मेहनत कर खाना बनाकर खिलाना यह कौन से कानून में लिखा है ...?
वकील : जिनेवा समझौते के अनुसार प्रत्येक कैदी को भोजन देना अनिवार्य है....
14
15
आज पत्नी ने मोटे मोटे आँसू भर कर कहा, "इस मुए लॉकडाउन की वजह से मेरी हैसियत एक नौकरानी जैसी हो गई है"
मैने कहा, "डार्लिंग , बर्तन भांडे मैंने धोए, कपड़े मैंने धोए, झाड़ू पोंछे से लेकर हर घर का काम मैंने किया
तो तुम कैसे नौकरानी हो गयी?"
15
16
दो लड़कियाँ bus में सीट के लिए लड़ रही थी…
कंडक्टर : लड़ो मत, जो उमर में बड़ी हो बैठ जाये
फिर क्या… दोनों रास्ते भर :
.
दीदी आप बैठ जाओ
दीदी आप बैठ जाओ….
16
17
पतियों के लिए खुशखबरी…
मई का पावन मास प्रारम्भ होने वाला है…!
.
पत्नी को सामने बिठा कर उसके मायके की तारीफ करें…!
.
उसके मायके की ढेर सारी बातें करें…!
.
मैं जानता हूँ ये बहुत कठिन और असहनीय पीड़ादायक काम है….!
17
18
लड़के सालों साल रिलेशनशिप में रहेंगे पर छोटे भाई को भनक नहीं लगने देंगे ,
पर लड़कियां चार दिन चैट करेंगी और पांचवें दिन छोटी बहन से बोलेंगी - "देख ये तेरे जीजू है....
18
19
एक अमीर लड़की को स्कूल में गरीब परिवार पर निबंध लिखने को कहा गया.
जरा गौर फरमाइए लड़की ने क्या लिखा :
एक गरीब परिवार था, पिता गरीब, माँ गरीब, बच्चे गरीब.
परिवार में 4 नौकर थे, वह भी गरीब.....
स्कार्पियो कार थी वह भी टूटी हुई थी.
उनका गरीब ...
19