दीपावली का मस्त चुटकुला : सोने पर लोन देने वाला बैंक
दीपावली के अवसर पर
घर खरीदने हेतु लोन लेने गया
एक आदमी बैंक में
सोता हुआ पाया गया
उसे चोर समझ कर,
पुलिस बुला ली गई
दरोगा बोला: चोरी का इरादा था क्या?
जवाब दो जल्दी से..
.
आश्चर्य से वह आदमी:
आप ये क्या कह रहे हैं,
इंस्पेक्टर साहब..
.
दरोगा: तो तुम यहां
क्या कर रहे हो?
.
आदमी: मैं तो लोन के लिए,
अप्लाय कर रहा था।
.
दरोगा: अरे, यहां सो कर
लोन के लिए अप्लाय कर रहे थे,
वो भी रात में??
.
आदमी: जी हां साहब,
ये देखिए यहां लिखा है,
...यहां सोने पर लोन मिलता है।
दरोगा अभी भी बेहोश है..