• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. गुदगुदी
  3. चुटकुले
  4. Lovers Jokes
Written By

चटपटा चुटकुला : दो प्रेमियों की नोंक-झोंक

Lovers Jokes
एक बार एक युवक और युवती फोन पर लड़ रहे थे। 
युवती (प्रेमी से) - मैं जानती हूं तुम मुझसे प्यार नहीं करते..., तुम आजकल किसी और लड़की के चक्कर में पड़ गए हो! 

प्रेमी- हां, तुम्हारी बात सही है और मैं यह भी जानता हूं कि तुम भी मुझसे प्यार नहीं करती हो। 
प्रेमिका गुस्से में- मैं तुम्हे अभी इसी वक्त से छोड़ रही हूं..., अब जाओ उसी के पास...। 
प्रेमिका फोन काट देती है। अब प्रेमी उसे फोन करता है, ठीक उसी समय प्रेमिका भी उसे फोन लगाती है। 
'आप जिससे बात करना चाहते हैं वो अभी व्यस्त है'...। 
आखिर प्रेमिका का फोन लग जाता है और प्रेमी फोन उठाता है...
प्रेमिका- कौन थी वो, जिसे तुम अभी फोन कर रहे थे ??
प्रेमी- अरे, मैं तो तुम्हे फोन कर रहा था...।