बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. गणेश चतुर्थी 2023
  3. गणेशोत्सव सेलिब्रेशन
  4. happy ganesh chaturthi wishes
Written By

Ganesh Chaturthi Wishes: गणेश चतुर्थी पर शेयर करें ये लेटेस्ट कोट्स

happy ganesh chaturthi wishes
happy ganesh chaturthi wishes
हर साल भारत में गणेश चतुर्थी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाती है। भारत में गणपति बप्पा के स्वागत के लिए जगह-जगह तैयारियां चल रही है। गणेश चतुर्थी भगवान गणेश के सम्मान में मनाया जाने वाला एक हिंदू पर्व है। इस साल गणेश चतुर्थी 2023, 19 सितंबर को मनाई जाएगी। 
 
गणेश चतुर्थी आमतौर पर दस दिनों तक चलती है जिसमें पहले दिन भगवान गणेश की मूर्ति घरों और सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित की जाती है और अंतिम दिन मूर्ति को विसर्जित किया जाता है। मुंबई, पुणे, नासिक, कोंकण क्षेत्र और महाराष्ट्र में अन्य जगहों गणेश चतुर्थी बहुत धूमधाम से मनाई जाती है। लोग इस त्यौहार को उत्साह के साथ मनाएं इसके लिए मुंबई में बीएमसी ने भी व्यापक व्यवस्था की है। आप भी इस पर्व को उत्साह से मनाने के लिए सोशल मीडिया पर इन संदेशों को शेयर कर सकते हैं....
 
1. जिंदगी का हर काम शुभ शुभ हो रिया,
सब उसकी कृपा है, बोलो गणपति बप्पा मोरिया।
happy ganesh chaturthi
 
2. वक्रतुण्ड महाकाय को अपने भक्तों से प्यार है,
दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
happy ganesh chaturthi wishes
3. सुख मिले, समृद्धि मिले, मिले खुशी अपार,
आपका जीवन सफल हो जब आए गणेश जी आपके द्वार।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
 
4. रूप बड़ा निराला, गणपति मेरा बड़ा प्यारा,
जब कभी भी कोई आई मुसीबत, 
मेरे बप्पा ने पल में हर कर डाला।
हैप्पी गणेश चतुर्थी 
 
5. उम्मीद के कई फूल खिलें, 
हर खुशी आपको मिले, कभी न हो दुखों का सामना,
यही हैं मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
विनायक चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
 
6. हे गणेश गिरिजा सुवन महादेव के लाल,
शुभाशीष देकर हम भक्तों को करो निहाल।
happy ganesh chaturthi
 
7. भक्ति गणपति। शक्ति गणपति
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति,
देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
 
8.  नए कार्य की शुरुवात अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे!
विनायक चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
ये भी पढ़ें
Ganpati Decoration Ideas 2023 : गणेश उत्सव डेकोरेशन आइडियाज फॉर होम