मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. दद्दू का दरबार
  4. Aryan Khan

Daddu Ka Darbar : मन्‍नत

Mannat
दद्दूजी- शाहरुख खान और उनकी पत्‍नी गोरी खान की मन्‍नत आखिरकार पूरी हुई। ड्रग केस में गिरफ्तार उनके बेटे को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। आगे के लिए खान साहब को आप क्‍या सलाह देना चाहेंगे।
 
उत्‍तर- देखिए शाहरुख खान की पहली मन्‍नत थी कि उनका बेटा बुरा बने, ड्रग्‍स ले, जो बेटे ने पूरी की। दूसरी मन्‍नत उन्‍होंने मांगी कि बेटा जल्‍द से जल्‍द जमानत पर छूटे, वह भी पूरी होने जा रही है।
 
अब तीसरी मन्‍नत उन्‍हें बस यही मांगना चाहिए कि आर्यन नशा और सारे बुरे कामों को टाटा बॉय बॉय करे और जिंदगी में अच्‍छे काम करे। अच्‍छा इंसान बनकर दिखाए। बॉलीवुड का अगला बादशाह बनकर दिखाए।