करवा चौथ का उपहार
प्रश्न : दददूजी, करवा चौथ पर हमारी दादी को आपने क्या उपहार दिया ?
उत्तर : आपकी दादी ने उपहार के रूप में बस एक वचन मांगा कि वाहन चलाते समय मैं हमेशा यातायात के नियमों का पालन करूंगा। यह वचन मैंने उन्हें दे दिया। यातायात के नियम तोड़ने वालों को माता चौथ भी नहीं बचाती है।