पंजाब के मलोट में किसानों ने BJP विधायक को पीटा, कपड़े फाड़े, चेहरे पर कालिख पोती
चंडीगढ़। किसान अभी भी कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। पंजाब में भाजपा के एक विधायक की शनिवार को मुक्तसर जिले के मलोट में किसानों के एक समूह द्वारा कथित रूप से पिटाई की गई और उनकी शर्ट फाड़ दी गई।
खबर के मुताबिक अबोहर के विधायक अरुण नारंग संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के लिए मलोट गए थे, जिसका किसानों ने कड़ा विरोध किया।
पुलिस उपाधीक्षक (मलोट) जसपालसिंह ने बताया कि वहां तैनात पुलिस अधिकारी नारंग को निकालकर सुरक्षित जगह ले गए। नारंग ने बताया कि उन्हें कुछ लोगों ने घूंसा मारा और उन लोगों ने उन पर काले रंग का तरल पदार्थ भी फेंका। (प्रतीकात्मक चित्र)