शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kejriwal is facing huge losses due to supporting the farmers
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 मार्च 2021 (01:01 IST)

किसानों का साथ देने की वजह से केजरीवाल को उठाना पड़ रहा भारी नुकसान

किसानों का साथ देने की वजह से केजरीवाल को उठाना पड़ रहा भारी नुकसान - Kejriwal is facing huge losses due to supporting the farmers
नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार को देश के किसानों का साथ देने की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। केंद्र की मोदी सरकार केजरीवाल की ताकत छीनकर एलजी को देने को तैयार है। भाजपा ने लोकसभा में भी माना है कि किसानों का साथ देने की वजह से केजरीवाल सरकार की ताकत छीनी जा रही है।
 
लोकसभा में भाजपा सांसद के मुंह से आया सच बाहर : दिल्ली से भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने संसद में कहा कि दिल्ली पर सिर्फ देश की नहीं अंतरराष्ट्रीय निगाह होती है। दिल्ली की सीमा के ऊपर जब किसानों के नाम पर आंदोलन किया गया तो दिल्ली में कूच जैसी स्थिति पैदा की गई। इसमें सीधे तौर पर दिल्ली की सरकार मिली हुई थी। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पुलिस को बसें देने से इंकार कर दिया था।

सांसद मीनाक्षी लेखी की तरफ से दिए गए बयान से स्पष्ट है कि केंद्र सरकार, किसानों का साथ देने की वजह से अरविंद केजरीवाल सरकार से नाराज है। केजरीवाल सरकार ने किसानों को बंद करने के लिए स्टेडियमों को जेल बनाने की मंजूरी नहीं दी। इसके अलावा किसानों को भरकर ले जाने के लिए बसें देने से भी इंकार कर दिया। इसके बाद अब केंद्र सरकार किसानों का साथ देने की वजह से केजरीवाल सरकार को सजा दे रही है। 
 
दिल्ली में जब तक मैं हूं चिंता मत करना : केजरीवाल सरकार लगातार उनके हकों के लिए किसानों का साथ दे रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह हमारी सारी शक्तियां छीनना चाहते हैं। उनको लगता है कि अगली बार जब किसानों के लिए जेल बनानी पड़े तो फाइल मुख्यमंत्री के पास नहीं, एलजी के पास जाएगी।

उन्होंने किसानों से कहा कि आप चिंता मत करना। आपका बड़ा भाई-बेटा इन लोगों से लड़ रहा है। मैं 6 साल से लड़ रहा हूं और मुझे पता है कि इनसे कैसे लड़ना है। किसी भी हालत में किसानों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेने देंगे। जब तक मैं दिल्ली में हूं, आप किसी बात की चिंता मत करना।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में अब कोरोना वैक्सीनेशन पर गरमाई राजनीति, जावड़ेकर और राजेश टोपे में जुबानी जंग