शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2021
  3. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021
  4. Mamta Banerjee's big charge on Modi government
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 मार्च 2021 (18:11 IST)

Bengal Assembly Election 2021: दीदी का बड़ा आरोप, कहा- तो फिर सिर्फ मोदी की झूठ की फैक्टरी बची रहेगी

Bengal Assembly Election 2021: दीदी का बड़ा आरोप, कहा- तो फिर सिर्फ मोदी की   झूठ की फैक्टरी बची रहेगी - Mamta Banerjee's big charge on Modi government
पुरुलिया (पश्चिम बंगाल)। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सरकारी कंपनियों को बेच रही है और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की झूठ की फैक्टरी बची रहेगी। ममता ने कहा कि भाजपा बंगाल में लोगों से लंबे-चौड़े वादे कर रही है, लेकिन भगवा पार्टी असम और त्रिपुरा में विधानसभा चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने से मुकर गई।

 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने पुरुलिया जिले में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि पूर्वोत्तर के इन दोनों राज्यों में भाजपा सरकारों ने हजारों सरकारी कर्मचारियों को बेरोजगार कर दिया। उन्होंने कहा कि वे सभी केंद्रीय संस्थानों को बंद कर रहे हैं। सिर्फ एक ही फैक्टरी बची रहेगी, जो नरेन्द्र मोदी के झूठ और भाजपा के फरेब की है।

ममता ने अन्य चुनावी रैलियों की तरह यहां भी जनसभा में चंडी पाठ के मंत्र पढ़ते हुए लोगों से सांप्रदायिक राजनीति में संलिप्त नहीं होने की अपील की। उन्होंने लोगों से बाहर के गुंडों को वोट नहीं देने का आग्रह करते हुए कहा कि वह किसी धमकी से नहीं डरती हैं और यदि धमकी दी गई तो वह उसका मुकाबला करेगी। मुख्यमंत्री ने कई मौकों पर भाजपा पर पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए बाहरी लोगों को लाने का आरोप लगाया है। (भाषा)