गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. covid 19 vaccination in Maharashtra
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 मार्च 2021 (07:30 IST)

महाराष्ट्र में अब कोरोना वैक्सीनेशन पर गरमाई राजनीति, जावड़ेकर और राजेश टोपे में जुबानी जंग

महाराष्ट्र में अब कोरोना वैक्सीनेशन पर गरमाई राजनीति, जावड़ेकर और राजेश टोपे में जुबानी जंग - covid 19 vaccination in Maharashtra
मुंबई। देश में कोरोना संक्रमण मामले में नंबर 1 महाराष्ट्र में अब वैक्सीनेशन पर राजनीति गरमा गई है। राज्य में टीकाकरण की संख्या को लेकर शुक्रवार को राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग हुई।
 
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने महाराष्ट्र सरकार को टीकाकरण की रफ्तार में तेजी लाने को कहा तो पलटवार करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दावा किया कि अब तक देश में सबसे अधिक उनके राज्य में लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए हैं।
 
टोपे ने यह भी कहा कि अगर केंद्र सरकार सहायता दे तो राज्य प्रतिदिन तीन लाख लोगों का टीकाकरण करने के लक्ष्य को भी प्राप्त कर सकता है।
 
जावड़ेकर ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा, 'केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और कोविड के राष्ट्रीय कार्य बल के अध्यक्ष डॉ वी के पॉल से चर्चा की। उन्होंने महाराष्ट्र को टीके की आपूर्ति बढ़ाने का आश्वासन दिया है। मैं महाराष्ट्र सरकार से आग्रह करता हूं कि वह कल से टीकाकरण की संख्या दोगुनी कर दे।'
 
इस ट्वीट के बाद टोपे ने पलटवार करते हुए महाराष्ट्र में टीकाकरण की तेज रफ्तार का दावा किया। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
Live Updates : पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण का मतदान, पीएम मोदी की वोटर्स से अपील