• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Rakesh Tikait challenged the government
Last Updated : शनिवार, 27 मार्च 2021 (23:43 IST)

टिकैत ने दी सरकार को चुनौती, बोले- किसान नेताओं की रिहाई नहीं हुई तो BJP नेताओं का होगा बहिष्कार

Farmer Protest
देहरादून। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को देहरादून जिले के विकास नगर के हरबर्टपुर में आयोजित किसान महापंचायत में शिरकत की और जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान टिकैत ने कृषि कानून को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए उसे तानाशाह करार दे डाला।

किसान आंदोलन के दौरान गिरफ्तार हुए किसान नेताओं को जल्द रिहा करने की मांग करते हुए टिकैत ने कहा कि यह कृषि कानून नहीं, बल्कि काले कानून हैं, जो किसानों की बर्बादी की गारंटी देते हैं।

उन्होंने केंद्र सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि गुजरात और बेंगलुरु में किसान आंदोलन के दौरान गिरफ्तार हुए किसान नेताओं की शाम तक रिहाई नहीं हुई तो देशभर में बीजेपी नेताओं का बहिष्कार होगा।

बीजेपी नेताओं को गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा।किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत कई संगठनों से जुड़े लोग भी किसान महापंचायत में पहुंचे।