शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. On the day of Holi, Delhi Metro services will start from 2.30 pm
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 मार्च 2021 (21:44 IST)

होली के दिन दिल्ली मेट्रो की सेवाएं अपराह्न ढाई बजे से होंगी शुरू

Delhi Metro Services
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सोमवार को होली के मद्देनजर अपराह्न 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होंगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेरेशन (डीएमआरसी) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

डीएमआरसी ने ट्विटर के माध्यम से यात्रियों को सूचित किया कि 29 मार्च को होली के दिन रैपिड मेट्रो एवं एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों पर अपराह्न दो बजकर 30 मिनट तक कोई सेवा उपलब्ध नहीं होगी।

हालांकि डीएमआरसी ने स्पष्ट किया कि अपराह्न ढाई बजे के बाद सभी स्टेशनों पर मेट्रो ट्रेन की सेवा बहाल हो जाएगी।

डीएमआरसी ने ट्वीट किया, मेट्रो रेल सेवा 29 मार्च को सभी लाइनों की टर्मिनल स्टेशन से अपराह्न 14:30 बजे शुरू होगी और इसके बाद से सामान्य सेवा उपलब्ध रहेगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली में कोरोना की बढ़ती रफ्तार, क्या लगेगा Lockdown, स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान