गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Modi inaugurated India's first driverless metro
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 दिसंबर 2020 (13:13 IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने किया भारत की पहली चालक रहित मेट्रो का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने किया भारत की पहली चालक रहित मेट्रो का उद्घाटन - Prime Minister Modi inaugurated India's first driverless metro
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली मट्रो की 'मेजेंटा लाइन' पर भारत की पहली चालक रहित मेट्रो का उद्घाटन किया। इसके साथ ही 'एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन' पर 'नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड' सेवा भी शुरू की।

सरकार ने कहा है कि चालक रहित ट्रेनें पूरी तरह से स्वचालित होंगी। उसने बताया कि 2021 के मध्य तक 'पिंक लाइन' पर मजलिस पार्क और शिव विहार के बीच चालक रहित मेट्रो सेवा की शुरुआत की जाएगी।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि इन नवाचारों से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य शहरों के निवासियों के लिए सुखद परिवहन और अनुकूल यातायात के एक नए युग का सूत्रपात होगा।

दिल्ली में ‘एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन’ पर ‘नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड’ सेवा पूरी तरह से शुरू होने से देश के किसी भी भाग से जारी किए गए ‘रुपे-डेबिट कार्ड’ का इस्तेमाल यात्रा के लिए किया जा सकता है। यह सुविधा दिल्ली मेट्रो के समूचे नेटवर्क पर 2022 तक उपलब्ध कराई जाएगी।(भाषा)