• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. amit shah assam visit
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 दिसंबर 2020 (17:13 IST)

6 साल में 30 बार पूर्वोत्तर आए PM, हर बार साथ लाए तोहफा-शाह

6 साल में 30 बार पूर्वोत्तर आए PM, हर बार साथ लाए तोहफा-शाह - amit shah assam visit
गुवाहाटी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर देश के विकास का इंजन बनकर उभरा है।
 
शाह ने कहा कि मोदी पूर्वोत्तर को देश के विकास का केंद्रबिंदु मानते हैं और वह पिछले 6 साल में 30 बार क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं और हर बार वह कोई तोहफा लेकर आए हैं।
 
अनेक विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि असम मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और वित्त मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा के नेतृत्व में शांति और विकास की यात्रा पर चल रहा है।
 
उन्होंने कहा कि असम पहले आंदोलन और हिंसा के लिए जाना जाता था, लेकिन सोनोवाल और सरमा ने धरोहर और परंपराओं को बढ़ावा देकर राज्य और क्षेत्र की जनता को शेष देश के साथ एक किया है।
शाह ने कहा कि हाल ही में संपन्न बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के चुनावों में राजग की जीत विधानसभा चुनावों से पहले सेमीफाइनल की तरह है। उन्होंने कहा कि असम विधानसभा चुनाव में राजग भारी बहुमत से जीतेगा। गृहमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी उग्रवादी संगठनों ने आत्मसमर्पण कर दिया है और मुख्यधारा में लौट आए हैं।
 
उन्होंने नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से भी बातचीत के जरिए मुद्दों का समाधान निकालने का अनुरोध किया।
 
ये भी पढ़ें
मनोज तिवारी का केजरीवाल को न्योता, आइए किसान कानून पर 'संदेह' दूर करें...