मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Rajasthan Coronavirus Update
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 (00:53 IST)

COVID-19 in Rajasthan : राजस्थान में Corona से 15 और लोगों की मौत, 1782 नए मामले

COVID-19 in Rajasthan : राजस्थान में Corona से 15 और लोगों की मौत, 1782 नए मामले - Rajasthan Coronavirus Update
जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण (infection) के बुधवार को 1782 नए मामले सामने आने के साथ ही इसकी संख्या बढ़कर एक लाख 7 हजार 680 हो गई है, वहीं 15 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 1279 पहुंच गई है।

चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक मामले जयपुर में 367, जोधपुर में 301, कोटा में 126, अजमेर में 100, अलवर में 101, उदयपुर में 80, भीलवाड़ा में 63, बीकानेर में 58, जैसलमेर में 44, नागौर में 38, प्रतापगढ़ में 42, सीकर में 40, पाली में 37, गंगानगर में 30, बाड़मेर में 29, जालौर में 27, बूंदी में 25, बांसवाड़ा में 25, चूरू में 24, डूंगरपुर में 23, भरतपुर में 23, धौलपुर में 22, चित्तौड़गढ़ में 21, बारां में 20, टोंक में 18, दौसा में 16, झालावाड़ में 16, राजसमंद में 15, झुंझुनू ​​​​​​​में 15, सिरोही में 13, हनुमानगढ़ में 11, सवाई माधोपुर मे आठ तथा करौली में चार नए सक्रमित सामने आए है।

प्रदेश में आज 15 संक्रमितों की मौत हो गई इनमें बीकानेर में तीन, जोधपुर, पाली, अजमेर और जयपुर में दो-दो, बाड़मेर, कोटा, सवाई माधोपुर और उदयपुर में एक-एक, की मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा 1279 पहुंच गया है।
राज्य में अब तक 27 लाख 38 हजार से ज्यादा लोंगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें एक लाख सात हजार 680 पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा 89 हजार 352 लोग रिकवर हो चुके हैं तथा 87 हजार 831 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। प्रदेश में वर्तमान में 17 हजार 049 एक्टिव मामले बचे हैं।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
COVID-19 in MP : मध्यप्रदेश में Corona के 2462 नए संक्रमित, एक्टिव केस 22136 हुए