शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. important things while driving a bike or car in Corona
Written By

Coronavirus : कोरोना काल में कार या बाइक चलाते वक्त इन बातों का जरूर रखें ख्याल

Coronavirus : कोरोना काल में कार या बाइक चलाते वक्त इन बातों का जरूर रखें ख्याल - important things while driving a bike or car in Corona
कोरोनावायरस से बचने के लिए तमाम तरह की सावधानी रखी जा रही हैं, ताकि इस वायरस के संपर्क में आने से बच सकें। वहीं यात्रा के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव की हर स्तर पर जरूरत है। लोग अब धीरे-धीरे अपने घरों से बाहर निकलने लगे हैं। बाइक, कार से  अपने काम के लिए बाहर जा रहे है। ऐसे में जरूरत है सावधानी के साथ आगे बढ़ने की। यदि आप अपनी कार या बाइक का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको इन बातों का ख्याल घर से बाहर निकलने पर रखना चाहिए।
 
1. आप कार में हो या बाइक में कोशिश करें कि आप अकेले ही जाएं।
 
2. यदि आपके साथ कोई दूसरा पैसेंजर है, तो भी ध्यान रहे दोनों ने मास्क जरूर पहना हो।
 
3. कार में दो लोग एक साथ न बैठे, एक पीछे वाली सीट पर बैठे ताकि उचित दूरी रहें।
 
4. कार का गेट खोलने के तुरंत बाद अपने हाथों को सेनिटाइज जरूर करें।
 
5. कार के अंदर भी मास्क नहीं उतारें और जितना हो सकें आपस में कम बातचीत करें।
 
6. कार से उतरने के बाद भी आपको अपने हाथों को सेनिटाइज करना है।
 
7. बाइक पर जा रहे है, तो आप मास्क के ऊपर हेलमेट जरूर पहनें।
 
8. अपने बाइक के हैंडल को अच्छी तरह से सेनिटाइज करें फिर बाइक को छूएं।
 
9. रेड लाइट पर आप दूसरे वाहन से दूरी बना कर रखें, क्योंकि आसपास कोई खांसता है या छींकता है, तो संक्रमण का खतरा हो सकता है। इसलिए इस बात का ख्याल रखें।
 
10.जब आप अपनी जगह पहुंच जाएं, तो बाइक से उतरने के बाद अपने हाथों को फिर सेनिटाइज करें।
 
11.बाइक के हैंडल को छूने के बाद अपने फेस पर हाथ न लगाएं पहले हाथों को साफ करें।
 
अपनी और अपने परिवार कि सुरक्षा का ख्याल रखते हुए आपको इन तरीकों को अपनी आदत बनाने कि जरूरत है, ताकि इस वायरस से निपटा जा सकें।