मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Mukesh Ambani, Neeta to release e-book on Coronavirus
Written By
पुनः संशोधित: शनिवार, 15 अगस्त 2020 (00:51 IST)

Coronavirus पर पुस्तक का ई-विमोचन करेंगे मुकेश अंबानी, नीता

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी तथा उनकी पत्नी नीता अंबानी शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) पर एक पुस्तक का ई-विमोचन करेंगे।

यह पुस्तक तीन चिकित्सा विशेषज्ञों ने लिखी है। इस पुस्तक को पेंगुइन रैंडम हाउस की मुद्रक ईबरी प्रेस ने प्रकाशित किया है। 

‘द कोरोना वायरस: व्हॉट यू नीड टू नो अबाउट द ग्लोबल पैंडमिक’ को आंतरिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ स्वप्निल पारेख, क्लिनिकल साइक्लोजिस्ट माहेरा देसाई और न्यूरोसकायट्रिस्ट डॉ. राजेश एम पारेख ने लिखा है।

प्रकाशक ने कहा कि पुस्तक का विमोचन जियोमीट के जरिए किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
Madhya Pradesh Coronavirus Update : मध्यप्रदेश में मिले 796 नए संक्रमित, 32405 ने दी Corona को मात