शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid-19 Live Updates : 12 september
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 सितम्बर 2020 (23:59 IST)

CoronaVirus Live Updates : गुजरात में कोरोनावायरस के 1,365 नए मामले, 15 और लोगों की मौत

CoronaVirus Live Updates : गुजरात में कोरोनावायरस के 1,365 नए मामले, 15 और लोगों की मौत - Covid-19 Live Updates : 12 september
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (CoronaVirus) के सक्रिय मामले बढ़कर 9.55 लाख के पार पहुंच गए हैं। कुल सक्रिय मामलों में 75 फीसदी से अधिक मामले 9 सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से आए हैं। कोविड-19 से जुड़ी हर जानकारी... 


11:58 PM, 12th Sep
गुजरात में शनिवार को कोरोनावायरस के 1,365 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,12,336 पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि कोविड-19 से 15 और लोगों की मौत होने से इस बीमारी से राज्य में मृतकों की संख्या 3,198 हो गई। विभाग ने बताया कि इसी दौरान 1,335 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 92,805 पहुंच गई। इसके अनुसार राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 82.61 प्रतिशत है। अहमदाबाद जिले में शनिवार को इस महामारी के 175 नए मामले सामने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33,553 पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अहमदाबाद में इस संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,770 हो गई।

11:55 PM, 12th Sep
पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस से 59 और लोगों की मौत होने से शनिवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 3,887 पहुंच गई जबकि इस महामारी के 3,161 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,99,493 हो गई। 

11:54 PM, 12th Sep
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के कारण दो और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 72 हो गई। स‍ंक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 445 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,230 हो गई।

02:25 PM, 12th Sep
-ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 3,777 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,46,894 हो गई जबकि 11 और मरीजों की मौत के साथ राज्य में महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 616 हो गई है। 

01:07 PM, 12th Sep
-हैदराबाद के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने 32 साल के एक कोविड-19 रोगी पर देश का पहला दोहरा फेफड़ा प्रतिरोपण सफलतापूर्वक करने का दावा किया है। रोगी सारकॉइडोसिस से पीड़ित था जिसमें उसके फेफड़े खराब हो रहे थे।
-कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के ठाणे शहर में मास्क नहीं पहनने वाले पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जायेगा। 
-तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,278 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.54 लाख हो गई। वहीं, संक्रमण की वजह से 10 और लोगों की मौत हो गई।

11:41 AM, 12th Sep
-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या शनिवार सुबह तक बढ़कर 1214 हो गई वहीं राज्य में 739 नए संक्रमित मिले हैं।
-राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 99,775 हो गई जिनमें से 16,583 रोगी उपचाराधीन हैं। 

11:24 AM, 12th Sep
-उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के खोह स्थित कोविड-19 अस्पताल से फरार हुए संक्रमित 2 कैदियों के मामले में पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप में 3 सिपाहियों को निलंबित किया।

10:08 AM, 12th Sep
-भारत में एक दिन में कोरोनावायरस के 97,570 नए मामले सामने आए, 81,533 स्वस्थ और 1,201 की मौत।
-संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46,59,985 हुई। इनमें से 9,58,316 एक्टिव मामले, 36,24,197 स्वस्थ और 77,472 की मौत।
-ICMR द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 10.91 लाख से ज्यादा सेम्पल्स की टेस्टिंग, अब तक 5,51,89,226 नमूनों की जांच हुई।


09:03 AM, 12th Sep
-महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 24,886 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 10,15,681 हो गई। इसके अलावा 393 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 28,724 हो गई है।
-साथ ही राज्य में 14,308 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 7,15,023 हो गई। राज्य में रोगियों के ठीक होने की दर 70.4 प्रतिशत है। अब तक 50.72 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है। 
-देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 9,55,029 हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश का फिलहाल कुल सक्रिय मामलों में 50 फीसदी का योगदान है।

09:02 AM, 12th Sep
Sara Khan कोरोनावायरस की चपेट में

09:02 AM, 12th Sep
-मध्यप्रदेश में एक दिन में 2240 नए मरीज मिले, 30 की मौत।
-इंदौर में 341 नए कोरोना संक्रमित मिले, 7 की मौत
ये भी पढ़ें
दिल्ली दंगा : पुलिस चार्जशीट में येचुरी, योगेंद्र यादव के नाम सहषड्यंत्रकर्ता के रूप में दर्ज, प्रदर्शनकारियों को भड़काने का आरोप