मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. former naval officer sought resignation from uddhav thackeray said shiv sena workers should apologize to the country
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 सितम्बर 2020 (23:07 IST)

मारपीट मामला : पूर्व नौसेना अधिकारी ने उद्धव ठाकरे से मांगा इस्तीफा, कहा- देश से मांगें माफी

मारपीट मामला : पूर्व नौसेना अधिकारी ने उद्धव ठाकरे से मांगा इस्तीफा, कहा- देश से मांगें माफी - former naval officer sought resignation from uddhav thackeray said shiv sena workers should apologize to the country
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav thackeray) पर बने एक कार्टून को सोशल मीडिया पर कथित तौर पर शेयर करने के लिए शिवसेना (shiv sena) के 6 कथित कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट किए जाने के मामले में नौसेना के एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने शनिवार को मांग की कि मुख्यमंत्री उनसे और देश से माफी मांगें।

नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी मदन शर्मा ने साथ ही यह भी कहा कि यदि राज्य में कानून व्यवस्था को कायम करने में वे असमर्थ हैं तो ठाकरे को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उपनगर कांदिवली के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स इलाके में शुक्रवार की सुबह शर्मा के साथ यह घटना हुई थी।

इस मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया लेकिन शनिवार को उन्हें जमानत दे दी गई। शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि अगर मुझे या मेरे परिवार को कुछ होता है तो मैं उद्धव ठाकरे को दोषी ठहराऊंगा।
उन्होंने कहा कि यदि ठाकरे राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को नहीं संभाल सकते है तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इस बीच शर्मा को विपक्षी भाजपा, वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से समर्थन मिला है।
फडणवीस ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री को इस गुंडा राज को रोकना चाहिए। दबाव के कारण दस मिनट में आरोपियों को छोड़ दिया गया। फडणवीस ने बिहार की राजधानी पटना में पत्रकारों से यह बात कही।
इससे पहले दिन में संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) विश्वास नांगरे पाटिल ने किसी भी राजनीतिक हस्तक्षेप से इंकार करते हुए कहा कि कोविड-19 स्थिति के मद्देनजर आरोपियों को जमानत दी गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
CoronaVirus Live Updates : गुजरात में कोरोनावायरस के 1,365 नए मामले, 15 और लोगों की मौत