गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025
  1. चुनाव 2025
  2. बिहार विधानसभा चुनाव 2025
  3. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 समाचार
  4. BJP releases third list of 18 candidates for Bihar Elections 2025
Last Updated : गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025 (00:21 IST)

Bihar Elections 2025 के लिए BJP की फाइनल लिस्ट, 18 उम्मीदवारों के नाम, जानिए राघोपुर में तेजस्वी यादव को कौन देगा चुनौती

BJP
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Elections 2025) में भाजपा (BJP) ने बुधवार देर रात अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी। भाजपा की यह फाइनल लिस्ट है। इसमें 18 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। राघोपुर से आरजेडी के तेजस्वी यादव के सामने सतीश यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। आरजेडी से भाजपा में शामिल हुए भरत बिंद और संगीता कुमारी को भी टिकट दिया गया है।
लिस्ट में किन उम्मीदवारों के नाम
भाजपा की इस फाइनल लिस्ट में चिरैया से लालबाबू प्रसाद गुप्ता, कोचाधामन से बीणा देवी, बायसी से विनोद यादव, राघोपुर से सतीश कुमार यादव को मैदान में उतारा गया है।
राघोपुर से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे हैं। इस सूची में रामनगर (SC) से नंदकिशोर राम, नरकटियागंज से संजय पांडेय, बगहा से रामसिंह, लौरिया से विनयबिहारी को टिकट दिया गया है। इसी तरह नौतन से नारायण प्रसाद, चनपटिया से उमाकांत सिंह, हरसिद्धि (SC) से कृष्णनंदन पासवान और कल्याणपुर से सचिंद्र प्रसाद सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।  Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
LIVE: ट्रंप बोले, किसी भी राष्‍ट्रपति ने एक भी युद्ध नहीं रोका, मैंने 8 माह में 8 रोके