Bihar Elections 2025 के लिए BJP की दूसरी लिस्ट जारी, 12 उम्मीदवारों के नाम, मैथिली ठाकुर को अलीनगर से मिला टिकट
Singer Maithili Thakur fielded from the Alinagar seat : बिहार चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। इसमें 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
हाल ही में भाजपा में शामिल हुई लोक गायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट दिया है। भाजपा ने अभी तक 83 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।
मैथिली ठाकुर और आनंद मिश्रा की सीट का समीकरण
मैथिली ठाकुर को जिस अलीनगर सीट से टिकट मिला है, यहां से पिछली बार VIP के टिकट पर मिश्रीलाल यादव जीते थे। वे बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे। 2024 के फ्लोर टेस्ट के दौरान राजद का साथ देने के आरोप में पार्टी ने इनसे किनारा कर लिया था। 2 महीने भाजपा में शामिल होने वाले आनंद मिश्रा लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए IPS की नौकरी छोड़कर आए थे। उस समय भाजपा ने टिकट नहीं दिया था। चुनाव में निर्दलीय खड़े हुए थे। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें मौका दिया है।
किसे कहां से मिला टिकट
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा अनुमोदित सूची में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है। कुछ मौजूदा विधायकों को भी दोबारा टिकट दिया गया है। लिस्ट में दरभंगा ग्रामीण, सुरसंड, हिलसा, उजियारपुर समेत कई महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। भाजपा ने मंगलवार को अपनी पहली सूची में 71 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। पार्टी इस बार गठबंधन के तहत 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी नेताओं ने बताया कि दूसरी सूची में सामाजिक, क्षेत्रीय और युवाओं के प्रतिनिधित्व का संतुलन रखा गया है ताकि पर राज्य में राजग का जनाधार मजबूत किया जा सके।
एलजेपी रामविलास ने भी जारी की लिस्ट
लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) ने भी बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने 14 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। चिराग पासवान की पार्टी की सूची के अनुसार, पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज सीट से राजू तिवारी, सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर से संजय कुमार सिंह और सिवान की दरौली (अनु.जाति) सीट से विष्णु देव परमार को उम्मीदवार बनाया गया है।
सारण जिले की गरखा (अनु.जाति) सीट से सीमा मृणाल, बेगूसराय की साहेबपुर कमाल सीट से सुरेंद्र कुमार, बखरी (अनु.जाति) से संजय कुमार, खगड़िया की परबतता सीट से बाबूलाल साह, भागलपुर की नाथनगर सीट से मिथुन कुमार और पटना जिले की पालीगंज सीट से सुनील कुमार चुनावी मैदान में होंगे।
लोजपा (रामविलास) ने बक्सर की ब्रह्मपुर सीट से हुलास पांडे, रोहतास की डेहरी सीट से राजीव रंजन सिंह, कटिहार की बलरामपुर सीट से संगीता देवी, जहानाबाद की मखदुमपुर सीट से रानी कुमारी तथा औरंगाबाद की ओबरा सीट से प्रकाश चन्द्र को उम्मीदवार घोषित किया है। Edited by : Sudhir Sharma