मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Virus Live Updates : 7 April
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 अप्रैल 2020 (00:57 IST)

Corona Live Updates : दुनियाभर में 81 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, 14 लाख से ज्यादा संक्रमित

Corona Live Updates : दुनियाभर में 81 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, 14 लाख से ज्यादा संक्रमित - Corona Virus Live Updates : 7 April
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण दुनियभर में मौत का आंकड़ा 81 हजार के पार चला गया जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 14 लाख के ऊपर चली गई। विश्व में 3 लाख 740 मरीज ठीक भी हुए हैं। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी...
 
-पूरे विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 14 लाख 10 हजार 435 हुई 
-दु‍नियाभर में कोरोना वायरस 81 हजार 15 लोगों की जान ले चुका है 
-पूरे विश्व में अब तक 3 लाख 740 कोरोना संक्रमण के मरीज ठीक भी हुए
 
-गुजरात के जामनगर में 14 माह के बच्चे की कोविड-19 संक्रमण से मौत
-जामनगर में जी.जी. अस्पताल में भर्ती थी कोरोना सं‍क्रमित 14 महीने की बच्ची 
-बीते रविवार को ही बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसे नहीं बचाया जा सका 
-डॉक्टरों ने इस बच्ची की मौत की वजह मल्टी ऑर्गन फेल्योर बताई 
 
-राजस्थान में कोरोना वायरस के 42 नये मामले, कुल संख्या बढ़कर 343 हुई
-महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1,000 के पार, 64 लोगों की मौत
-गुजरात में कोरोना संक्रमण के 29 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा 175 पहुंचा
-मंगलवार को गुजरात में 3 और मौत, मरने वालों की कुल संख्या 15 पर पहुंची
-हरियाणा में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 129 हुई
-उप्र में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 332 पर पहुंची, 24 ताजा मामले
-यूपी में 24 ताजा मामलों में 12 मामले तबलीगी जमात से जुड़े हैं
 
-देश में 5000 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित, लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार 
-दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 550, अब तक 9 लोगों की मौत 
-दिल्ली के अति प्रभावित क्षेत्रों में एक लाख लोगों की जांच की जाएगी
-कोरोना वायरस से निपटने को डाबर का 21 करोड़ रुपए का योगदान
भोपाल में 10 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित
कोरोना मरीजों की संख्या भोपाल में मंगलवार को बढ़कर 74 पर पहुंची

-स्वीडन में कोरोना वायरस से 100 से ज्यादा लोगों की मौत
-स्वीडन में मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 591 पहुंचा
-करीब 1 करोड़ की आबादी वाले स्वीडन में कोविड-19 के कुल 7,693 मामले 
 
-बीएसएफ ने जवानों की आवाजाही पर 21 अप्रैल तक रोक लगाई
-बीएसएफ ने उन कर्मियों का अवकाश 21 अप्रैल तक बढ़ा दिया, जो छुट्टी पर है
 
-पुणे में कोरोना वायरस से 3 की मौत, मृतकों की संख्या 8 हुई
-पिछले 24 घंटे में पुणे में कोविड-19 के 18 नए मामले सामने आए।
-तीनों मरीज़ों का सरकारी ससून जनरल अस्पताल में इलाज चल रहा था
-तीनों मरीजों को दूसरी बीमारियां भी, उम्र 65 और 67 साल 
-मुंबई में कोविड-19 के 100 नए मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 590 हुई
-मंगलवार को 5 लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 40 पर पहुंचा
 
-पाक में कोरोना वायरस के मामले 4000 के पार, मृतकों की संख्या 54
-24 घंटे में पाकिस्तान में कोरोना के 4 रोगियों की मौत, 429 लोग ठीक हुए
-इमरान ने किया गरीबों और कारोबारों के लिए 1200 अरब रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान 
 
-कोरोना वायरस के कारण जापान ने की 6 मई तक आपातकाल  घोषणा
-जापान में कोरोना से 91 लोगों की मौत हो चुकी है और 3,906 संक्रमित
-ईरान में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने के बाद संसद खोली गई
 
-पाकिस्तान की जेल में बंद 50 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित
-सऊदी अरब में 2 लाख तक पहुंच सकती है कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या
-ब्रिटिश अस्पतालों को उपकरण देगी एफवन की मर्सीडीज टीम
-ब्रिटिश सरकार ने 10000 उपकरण बनाने का आर्डर दिया 
-IIT गुवाहाटी ने कोरोना से लड़ने को तैयार की सस्ती मशीन
 
-न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकी संक्रमित 
-अमेरिका में पत्रकार समेत सैकड़ों भारतवंशी कोरोना से संक्रमित, कुछ की मौत
-दोनों शहरों में सोमवार तक 1,70,000 से अधिक लोग संक्रमित थे और 5,700 लोगों की मौत 
ये भी पढ़ें
उफ! Corona संक्रमण ने जामनगर में 14 माह की बच्ची की ले ली जान