सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Virus Live Updates : 16 april
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (01:57 IST)

Corona Live Updates : दुनियाभर में 1 लाख 44 हजार से ज्यादा की मौत

Corona Live Updates : दुनियाभर में 1 लाख 44 हजार से ज्यादा की मौत - Corona Virus Live Updates : 16 april
नई दिल्ली/पेरिस। दुनियाभर में कोरोना वायरस गुरुवार देर रात तक 1 लाख 44 हजार से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला चुका है जबकि 21 लाख 65 हजार से ज्यादा लोग इसके संक्रमण के शिकार हैं। अमेरिका में तो मौतों का आंकड़ा 30 हजार के पार चला गया है। भारत में 12 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और 420 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी... 

-विश्वभर में कोरोना वायरस से 1 लाख 44 हजार 341 लोगों की मौत
-दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 21 लाख 65 हजार 586 
 
-अमेरिका में कोरोना से अब तक 30,990 लोगों की मौत
-स्पेन में 19,130 और फ्रांस में 17,167 लोगों की मौत हुई 
-ब्रिटेन में 861 लोगों की और मौत, कुल आंकड़ा 13,729 पहुंचा
-ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4869 हुई
 
-भारत में मरने वालों की संख्या 420 और कुल संक्रमितों की संख्या 12 हजार 759
-पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले 6919, 128 लोगों की मौत 
-पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में 17 लोगों की मौत, 1,645 मरीज ठीक हुए 
-पंजाब प्रांत में 3291 सिंध में 2008, खैबर-पख्तूनख्वा में 912 कोरोना केस दर्ज
 
-न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने 15 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया 
-न्यूयॉर्क में 606 और लोगों की मौत, जो पिछले 10 दिनों में रोजाना की तुलना में सबसे कम
-ब्रिटेन की सरकार ने लॉकडाउन 7 मई तक के लिए बढ़ाया 
 
-लॉकडाउन-2 पर मोदी के संबोधन को रिकॉर्ड 20.3 करोड़ लोगों ने देखा
-लॉकडाउन की वजह से भारत में फंसे 41 पाकिस्तानी वतन लौटे
-प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने पूरे जापान में आपातकाल लागू किया
-कोरोना वायरस से 53 देशों में 3,336 भारतीय संक्रमित 
-भारत ने कुवैत में भारतीयों के लिए आपातकालीन प्रमाण पत्र का शुल्क माफ किया
-विदेश मंत्रालय के फैसले से 25000 भारतीय नागरिकों को फायदा होगा
-लॉकडाउन की वजह से भारत में फंसे 41 पाकिस्तानी वतन लौटे
 
-इंदौर में 248 नए कोरोना पॉजिटिव केस संक्रमित लोगों का आंकड़ा 842 पहुंचा
-इंदौर में 8 लोगों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 47 हुआ 
-गुरुवार को मरने वाले लोगों में 2 सगे भाई भी शामिल 
 
-दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1640, अब तक 38 की मौत
-दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 62 मामले सामने आए 
-पंजाब में एक और संक्रमित की मौत, संक्रमण के मामले बढ़कर 197 
 
-पुणे में कोरोना के 60 नए मामले, 4 की मौत, कुल 497 संक्रमित
-उत्तर प्रदेश में 2 और की मौत, मृतकों का आंकड़ा 13 पर पहुंचा 
-उत्तर प्रदेश में 78 नए मामले आए, संक्रमितों की संख्या 805  
 
-गुजरात में कोरोना के 163 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 929 हुई
-राज्य में 73 मरीज संक्रमण मुक्त, 36 लोगों की कोरोना से मौत 
-मुंबई में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 2,043 पहुंची, 202 मरीज ठीक
-गुरुवार को मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 107 नए मामले सामने आए 
-मुंबई शहर में मात्र 6 दिन में संक्रमण के 1000 नए मामले सामने आए हैं
 
-पश्चिम बंगाल में 3 और की मौत, मरने वालों की संख्या 10 हुई
-पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 231 पर पहुंचा
-पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए
 
-राजस्थान में कोरोना के 55 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1131 हुई
-55 नए संक्रमित मरीजों में से भरतपुर के सबसे ज्यादा 23 मरीज
-बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 80 हुई
-बक्सर और मुंगेर जिलों में 8 नए मामले सामने आए
 
-केरल में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 147 हुई 
-7 नए मामले सामने आए, केरल में 88,000 से अधिक व्यक्ति निगरानी में

- स्पेन में कोरोना वायरस संक्रमण से और 551 लोगों की मौत, मृतक संख्या 19,000 के पार पहुंची।
- घर में ही पृथक रह रहे लोगों की आवाजाही पर संदेह को खत्म करने के लिए दिल्ली सरकार उनसे जल्द ही एक मोबाइल एप के माध्यम से सेल्फी भेजने के लिए कहेगी। 
- लॉकडाउन की अवधि के दौरान कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में अवैध रूप से घुसने के आरोप में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है।
- इटली के रोम में एक विश्वविद्यालय, मुंबई के जैव प्रौद्योगिकी के तीन छात्रों और एक प्रोफेसर द्वारा तैयार एक उपकरण का परीक्षण कर रहा है। छात्रों और प्रोफेसर का दावा है कि इस उपकरण के जरिये स्मार्ट फोन का इस्तेमाल कर कोविड-19 के रोगियों का पता लगाया जा सकता है।
- केरल के कासरगोड जिले में स्थित मान्जेश्वर में छुट्टियों में अपने रिश्तेदार के घर पर आए दो बच्चे लॉकडाउन के कारण फंस गए थे जिन्हें एक पुलिसकर्मी की सहायता से उनके परिवार तक पहुंचा दिया गया।
-  कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए आधी रात से सूरत के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगेगा
- धारावी में कोरोना वायरस के 11 नए मामले सामने आए, मुंबई के झुग्गी-बस्ती इलाके में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 71 हुई।
- लॉकडाउन सफल बनाने के लिये संभल में पुलिस ने गली-गली की साइकिल से गश्त
- सरकार को कोविड-19 से निपटने में संसाधनों का प्रभावी रूप से इस्तेमाल करना चाहिए, उन्हें राज्यों को सौंपना चाहिए : कांग्रेस नेता राहुल गांधी
- न्यूयार्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने कहा है कि यहां के लोगों को अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनकर या चेहरा ढंककर ही निकलना होगा।
- ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले का कोविड-19 का एक मरीज ठीक हो गया है और जल्द ही उसे अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। इस मरीज के ठीक होने के बाद राज्य में कोविड-19 से ठीक होने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या 19 हो गई है।
- गुजरात में कोविड-19 से 3 लोगों की मौत, राज्य में मृतक संख्या 36 हुई।
- गुजरात में कोरोना के 105 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 871 हो गई।
- आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के नौ नए मामले सामने आने के बाद गुरुवार सुबह तक संक्रमितों की संख्या 534 हो गई।
- विशेषज्ञों का कहना है कि अगर भारत को वक्त रहते कोरोना वायरस पर लगाम लगानी है तो देशभर में संक्रमण के मामलों का पता लगाने के लिए जांच की संख्या बढ़ाने की जरूरत है।
- देश में कोविड-19 की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 414 हुई, कुल मामले 12,380 पर पहुंचे।
- इंदौर में कोविड-19 के 110 नए मामले। इस तरह अब इंदौर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 696 हो गई है।
- राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 1,101 हो गई।
- एनबीए बास्केटबाल टीम मिनेसोटा टिंबरवोल्व्स के आल स्टार खिलाड़ी कार्ल एंथोनी टाउन्स की मां जैकलीन टाउन्स की कोविड-19 से हफ्तों तक जूझने के बाद मौत हो गई।
- इंदौर में रिपोर्ट आते ही 8 जमाती फरार, पुलिस ने 3 को पकड़ा। फरार कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की तलाश में पुलिस ने मुनादी की।
- आगरा में 19 और कोरोना पॉजिटिव मामले मिले, जिले में अब तक 167 कोरोना संक्रमित  
- जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 24 घंटे के भीतर करीब 2,600 लोगों की मौत हुई।
- अमेरिका कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बुरे दौर से संभवत: निकल चुका है: ट्रंप
- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने लॉकडाउन की नई समय सीमा तीन मई तक अपने उन जवानों की छुट्टी बढ़ा दी है जो घर गए हैं।
- केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राज्य में कोविड-19 से संक्रमित पाये गए कम से कम 218 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है और यह संख्या देश में सबसे अधिक है। बुधवार को राज्य में इस वायरस से संक्रमण का सिर्फ एक मामला सामने आया।
ये भी पढ़ें
TCS में कर्मचारियों की नहीं होगी छंटनी, पर इस साल नहीं बढ़ेगी salary