शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. BJP workers distribute Modi masks to fight coronavirus
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 मार्च 2020 (19:59 IST)

Corona Virus : 'मोदीजी' का नाम देखकर भाग जाएगा कोरोना वायरस, बंगाल में बंटे मास्क

Corona Virus : 'मोदीजी' का नाम देखकर भाग जाएगा कोरोना वायरस, बंगाल में बंटे मास्क - BJP workers distribute Modi masks to fight coronavirus
कोलकाता। देश में कोरोना वायरस के अब तक 30 मामले सामने आए हैं। यूपी के गाजियाबाद में एक केस पॉजिटिव मिला है। कोरोना वायरस को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने लोगों को वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क बांटें।
 
इन पर 'Save from Coronavirus infection Modiji' लिखा हुआ है। भाजपा पर कोरोना वायरस को लेकर राजनीति करने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं। हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मोदी सरकार पर आरोप लगाया था कि वह दिल्ली हिंसा पर अपनी नाकामी को छुपाने के लिए कोरोना वायरस को लेकर भय फैला रही है।
 
दिल्ली की खबरों को दबाने के लिए मीडिया में कोरोना वायरस को अहमियत दी जा रही है। इस खबर पर सोशल मीडिया पर लोगों ने मजेदार कमेंट भी किए हैं।
 
Being Bhartiya ने कमेंट किया है कि क्या कोरोना वायरस पढ़ा-लिखा है, जो मोदीजी का नाम देखकर भाग जाएगा। IRONY MAN ने ट्‍वीट कर कमेंट किया है कि ये बच्चे की ने‍पकिन्स को काट के मास्क बना दिया है। Rumorist ने ट्‍वीट किया- मास्क का शॉर्टेज चल रहा है, वैसे भी चाइना बंद है। नैपकिन ही जान बचा सकता है अब। (Photo courtesy: Twitter)