• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव
  4. »
  5. छत्तीसगढ़
Written By ND

वोट के लिए हँसगुल्ले

वोट के लिए हँसगुल्ले -
वोट हासिल करने के लिए प्रत्याशियों ने शहरी मतदाताओं को हँसाने-गुदगुदाने का इंतजाम भी कर रखा है। मनोरंजन के लिए लॉफ्टर शो, लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक से लेकर हाइटेक तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल इस मामले में सबसे आगे हैं। अगले पाँच दिन उनके क्षेत्र में कई स्थानों पर लॉफ्टर शो होने जा रहा है। इसमें फिल्म स्टार गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, ऋतिक रोशन, क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर के डुप्लीकेट व हास्य कलाकार एहसान कुरैशी के भाई अपने कार्यक्रम पेश करेंगे। इसके बाद लोक नृत्यों व नुक्कड़ नाटकों का सिलसिला शुरू होगा। हमेशा की तरह गली-मोहल्लों में ऑर्केस्ट्रा पार्टी भी घूम रही है। छत्तीसगढ़ी फिल्म व संगीत की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले बृजमोहन के छोटे भाई योगेश अग्रवाल प्रचार के लिए कलाकारों को जुटाने का काम संभाले हुए हैं।

प्रचार में मोबाइल भी खूब काम आ रहे हैं। यदि आप किसी भाजपा कार्यकर्ता से मोबाइल पर बात करना चाहते हैं तो पहले गाना सुनना पड़ेगा- रमन सिंह मोर कका लगे, बृजमोहन बड़े भैया...। किसी मोबाइल पर राजेश मूणत अथवा अन्य प्रत्याशी का नाम भी सुनाई दे सकता है। प्रचार के लिए तरह-तरह की रिंग टोन, रिंग बैक टोन, एसएमएस आदि बनाए गए हैं। रोज नए प्रयोग भी हो रहे हैं। दीपावली के बाद इन दिनों राज्य स्थापना दिवस के बधाई संदेश मतदाताओं को मिल रहे हैं।

प्रत्याशियों की आवाज में भी बधाई संदेश मोबाइल के जरिए मतदाताओं तक पहुँच रहे हैं। भाजपा ने विकास के मुद्दे को लेकर रिंग टोन बनवाई है। जब मोबाइल घनघनाता है तो स्वर सुनाई देता है- रायपुर के चेहरे पर विकास की चमक...पार्श्व संगीत की धुन इसे और कर्णप्रिय बनाती है। इस तरह की कुछ और रिंग टोन अलग-अलग इलाकों के नामों को लेकर बनाई गई है। नई रिंग टोन बनाने का काम भी जारी है। (नईदुनिया)