मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. this reason kgf chapter 2 star yash visits bangalore three times
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 मार्च 2020 (17:13 IST)

सुपरस्टार यश ने शूटिंग के बीच 3 बार क्यों किया बेंगलुरु का रुख?

सुपरस्टार यश ने शूटिंग के बीच 3 बार क्यों किया बेंगलुरु का रुख? - this reason kgf chapter 2 star yash visits bangalore three times
सुपरस्टार यश इन दिनों अपनी आगामी फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की शुटिंग में व्यस्त है, जिसे देखने के लिए दर्शकों का उत्साह अपने चरम पर है। चैप्टर 1 को रॉकी के साथ राष्ट्रव्यापी दर्शकों द्वारा पसंद किया गया था और अब दर्शक दूसरे चैप्टर के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

 
यश, एक व्यस्त लाइन-अप के साथ फिल्म के कुछ सुपर इंटेंस दृश्यों के लिए शूटिंग कर रहे थे और शूटिंग के बीच, यश ने अपने बेटे से मिलने और अपने परिवार के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए तीन बार बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी थी। यश अपने परिवार को समय देने और पारिवारिक फंक्शन में शरीक होने से कभी चूकते नहीं है।
यश इस किरदार के लिए खुद को बहुत सख्ती से तैयार कर रहे है और हमेशा अपने प्रोजेक्ट्स के साथ यादगार परफॉर्मेंस देते आए हैं। अभिनेता अपनी शूटिंग के बारे में इतना संजीदा है कि केवल 10 मिनट के सीन के लिए भी उन्होंने छह महीने के लिए ट्रेनिंग ली थी। कहना गलत नहीं होगा कि यश अपनी आगामी फिल्म के लिए बेहद समर्पित है।
 
यश ने हाल ही में घोषणा की थी कि रवीना टंडन भी उनकी फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं जिसने दर्शकों को अधिक प्रत्याशित कर दिया है। यह आगामी फ़िल्म निश्चित रूप से पहले की तुलना में आधी बड़ी होगी जो प्रशंसकों और दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है।
 
एक और बात जिस पर यश मुख्य रूप से ध्यान देते हैं, वह है उनकी ब्लॉकबस्टर एंट्री जो हमेशा अलग, अनोखी और एक अलग स्तर पर होती है जो दर्शकों को बेहद पसंद है। केजीएफ चैप्टर 2 साल 2020 में रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
होली पर गुड्डू रंगीला के कोरोना वायरस गाने पर थिरकेंगी मोनालिसा