मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Laxmi Bomb vs Radhe: Know what Akshay Kumar said on Box office clash with Salman Khan
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 मार्च 2020 (16:01 IST)

Laxmi Bomb vs Radhe: सलमान खान के साथ बॉक्स ऑफिस भिड़ंत पर ये क्या बोल गए अक्षय कुमार!

Laxmi Bomb vs Radhe: सलमान खान के साथ बॉक्स ऑफिस भिड़ंत पर ये क्या बोल गए अक्षय कुमार! - Laxmi Bomb vs Radhe: Know what Akshay Kumar said on Box office clash with Salman Khan
साल के शुरुआत में अजय देवगन और दीपिका पादुकोण जैसे बड़े स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराई थीं। दीपिका की ‘छपाक’ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन अजय की ‘तान्हाजी’ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। अब जल्द ही बॉलीवुड को एक और बड़ी भिडंत देखने के लिए मिलेगी। इस साल ईद के मौके पर अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बम’ और सलमान खान की ‘राधे:यॉर मोस्ट वांटेड भाई’ रिलीज होने जा रही है। अब इस मामले पर अक्षय कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है।
 
सलमान के साथ अपनी फिल्म के टकराव को लेकर अक्षय कुमार ने कहा कि मैं यह जानता हूं, लेकिन यह मेरे करियर की पहली फिल्म नहीं है, जो किसी दूसरी फिल्म के साथ टकरा रही है और मैं इस बात को पूरी तरह जानता हूं कि यह आखिरी भी नहीं होगी।
 
बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की भिडंत पर अक्षय ने कहा कि चूंकि हमारी फिल्म इंडस्ट्री में हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं और शुक्रवार की संख्या सीमित होती है। ऐसे में यह होना तो लाजमी है।
 
अक्षय ने आगे कहा कि जब बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में टकराती हैं, तो इनको लेकर बात ज्यादा होती है क्योंकि उनमें ज्यादा पैसा लगा होता है। यह बिल्कुल नेचुरल है।
 

अक्षय कुमार फिलहाल अपनी अप‍कमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में अक्षय और कैटरीना 10 साल बाद स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे। आखिरी बार दोनों 2010 की फिल्म ‘तीस मार खां’ में साथ नजर आए थे। यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी कैमियो करते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है।