• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan to charge 7 crores per day for endorse Chinese smartphone
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 मार्च 2020 (14:12 IST)

WHATTT! सलमान खान स्मार्टफोन के विज्ञापन के लिए हर दिन लेंगे 7 करोड़!

WHATTT! सलमान खान स्मार्टफोन के विज्ञापन के लिए हर दिन लेंगे 7 करोड़! - Salman Khan to charge 7 crores per day for endorse Chinese smartphone
सुपरस्टार सलमान खान को एक चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ने अपना ब्रांड एंबेसडर चुना है। हाल ही में सलमान ने मुंबई के महबूब स्टूडियो में इसके लिए एक विज्ञापन भी शूट किया है। अब खबर आई है कि इस एंडोर्समेंट के लिए बॉलीवुड के ‘दबंग’ को काफी मोटी रकम दी जा रही है।
 
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान को पूरे कैम्पेन के लिए प्रतिदिन के हिसाब से 7 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं। सुपरस्टार की जबरदस्त फैन फॉलोइंग को देखते हुए कंपनी ये बड़ी रकम देने के लिए तैयार हो गई। अभी कैम्पेन से संबंधित कुछ और शूटिंग बची हुई है। सलमान ने पूरे कैम्पेन के लिए चार से पांच दिन दिए हैं।
 
वर्कफ्रंट की बात करें, तो सलमान खान, प्रभुदेवा की अगली फिल्म ‘राधे:यॉर मोस्ट वांटेड भाई’में नजर आएंगे। फिल्म में उनके अपोजिट दिशा पाटनी होंगी। यह फिल्म इसी साल ईद के मौके पर आएगी। इसके बाद वे ‘कभी ईद कभी दीवाली’ में नजर आएंगे जो अगले साल ईद पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
प्रभास नहीं, इस शादीशुदा निर्देशक को डेट कर रही हैं अनुष्का शेट्टी!