गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan met Akshay Kumar, Did they talk about Radhe and Laxmi Bomb Clash?
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 मार्च 2020 (16:31 IST)

वैनिटी वेन में अक्षय कुमार और सलमान खान की मुलाकात, क्या लक्ष्मी बम और राधे की टक्कर टलेगी!

वैनिटी वेन में अक्षय कुमार और सलमान खान की मुलाकात, क्या लक्ष्मी बम और राधे की टक्कर टलेगी! - Salman Khan met Akshay Kumar, Did they talk about Radhe and Laxmi Bomb Clash?
ईद पर अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम और सलमान खान की राधे में टक्कर होने वाली है और इसको लेकर अभी से चर्चे शुरू हो गए हैं। 
 
सलमान खान की पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमजोर क्या रही लोग उनसे टक्कर लेने में घबराने नहीं लगे हैं। इन दो फिल्मों के अलावा फास्ट एंड फ्यूरियस सीरिज का अगला भाग भी इसी दिन रिलीज हो रहा है। 
 
हाल ही में अक्षय कुमार मुंबई स्थित मेहबूब स्टूडियो में फिल्म 'लक्ष्मी बम' की शूटिंग कर रहे थे। सलमान भी इसी स्टूडियो में फिल्म राधे की शूटिंग के लिए पहुंचे। 
सलमान को जब पता चला कि अक्षय भी इसी स्टूडियो में पहुंचे हैं तो वे फौरन अक्षय से मिलने उनके वैनिटी वेन में पहुंचे। वैनिटी वेन में सिर्फ अक्षय और सलमान थे और दोनों ने 15 मिनट बात की। जाहिर सी बात है कि क्रिकेट और राजनीति पर चर्चा तो की नहीं होगी। 


 
बॉलीवुड के खबरचियों का कहना है कि ईद पर दोनों की फिल्में जो टकरा रही हैं उससे संबंधित बातें हुई हैं। सलमान चाहते हैं कि अक्षय की फिल्म लक्ष्मी बम की रिलीज डेट आगे-पीछे हो जाए। जिस तरह से अक्षय ने अपनी फिल्म सूर्यवंशी ईद के बजाय मार्च में रिलीज करने का फैसला लिया है कुछ उसी तरह का काम फिर वे करें। 
 
अक्षय बेचारे सभी की सुनते हैं। इसके पहले भी वे पद्मावत और पैडमैन की टक्कर को संजय लीला भंसाली के कहने पर टाल चुके हैं। अब वे सलमान की बात मानते हैं या नहीं ये कुछ दिनों में पता चल जाएगा। 
 
दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो कह रहे हैं कि इस टक्कर को लेकर कुछ बात नहीं हुई है।