रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. disha patani shares romantic dance video with tiger shroff on his birthday
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 मार्च 2020 (12:57 IST)

दिशा पाटनी ने टाइगर श्रॉफ को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर किया रोमांटिक डांस वीडियो

Tiger Shroff
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ 2 मार्च को अपना 30यां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। टाइगर को उनके जन्मदिन पर यूं तो फैन्स से ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं, लेकिन इस खास दिन पर उनकी दोस्त दिशा पाटनी ने उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है।

 
दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिशा और टाइगर 'बैंग-बैंग' गाने पर रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए दिशा ने कैप्शन में लिखा, 'यह हमारा एक-साथ पहला डांस ब्लॉक था। मैं आपके साथ पहली बार डांस करने के लिए बहुत ज्यादा नर्वस थी। जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं बाघ... इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दो रॉनी।'
बता दें, टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के रिलेशनशिप को लेकर भी लगातार अफवाहें उड़ती रहती हैं, हालांकि अभी तक दोनों का ही रिलेशनशिप को लेकर कोई रिएक्शन नहीं आया है। लेकिन टाइगर और दिशा अकसर एक-साथ स्पॉट किए जाते हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 3' 6 मार्च को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं दिशा पाटनी सलमान खान के साथ फिल्म राधे में नजर आने वाली हैं।
 
ये भी पढ़ें
सूर्यवंशी ट्रेलर रिव्यू : रोहित-अक्षय की जुगलबंदी बॉक्स ऑफिस पर कर सकती है धमाल