गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. diljit dosanjh photoshop photo with ivanka trump in front of taj mahal
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 मार्च 2020 (12:16 IST)

दिलजीत दोसांझ ने शेयर की इवांका संग एडिट की हुई तस्वीर, ट्रंप की बेटी ने दिया ऐसा रिएक्शन

दिलजीत दोसांझ ने शेयर की इवांका संग एडिट की हुई तस्वीर, ट्रंप की बेटी ने दिया ऐसा रिएक्शन - diljit dosanjh photoshop photo with ivanka trump in front of taj mahal
बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार संग दो दिवसीय भारत पर आए थे। इस दौरान ट्रंप के पूरे परिवार ने ताजमहल का दीदार भी किया। उनके इस दौरे में ट्रंप से ज्याद उनकी बेटी इवांका ट्रंप चर्चा में रहीं। उनकी ताजमहल के सामने वाली तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया गया।

 
इवांका की इस तस्वीर के साथ लोगों ने काफी कलाकारी दिखानी शुरु कर दी। कई लोगों ने अपनी तस्वीर इवांका से साथ फोटोशॉप करते हुए सोशल मीडिया पर शेयर किया। अब फिल्म अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ ने भी इवांका ट्रंप के साथ की फोटोशॉप की हुई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। 
 
इस तस्वीर में दिलजीत दोसांझ इवांका के साथ ताजमहल के पास बैठे नजर आ रहे हैं। दिलजीत ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'मैं और इवांका। पीछे ही पड़ गई... कहती है कि ताजमहल जाना है... ताजमहल जाना है। मैं फिर ले गया और क्या करता।'
 
दिलजीत दोसांझ के ट्वीट पर जवाब देते हुए इवांका ने लिखा, 'दिलजीत दोसांझ मुझे शानदार ताजमहल पर ले जाने के लिए धन्यवाद। यह एक ऐसा अनुभव था, जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगी।
 
दिलजीत दोसांझ की इस तस्वीर पर फैंस खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर साफ समझा जा सकता है कि ये फोटो एडिट की हुई है। अन्य भारतीय यूजर्स ने भी इवांका के साथ अपनी तस्वीर एडिट की है।
ये भी पढ़ें
सूर्यवंशी ट्रेलर, रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार एक और हिट के लिए तैयार