अनुष्का शर्मा ने माधुरी दीक्षित की तारीफ में कही यह बात
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आखिरी बार 2018 में फिल्म 'जीरो' में नजर आईं थी। इस फिल्म के बाद अनुष्का ने कोई फिल्म साइन नहीं की हैं। हालांकि बीते दिनों खबर आई कि वह भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वानी की बायोपिक में नजर आएंगी। अनुष्का भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन वह अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर कनेक्ट रहती हैं।
अनुष्का शर्मा ने अपना वीकेंड माधुरी दीक्षित संग एंजॉय किया। उन्होंने फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ देखी और माधुरी दीक्षित की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि मैम आप एक्सप्रेशन्स देने में बेस्ट हैं।
इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने माधुरी को टैग करते हुए उनकी तारीफ की है। अनुष्का शर्मा ने एक छोटी-सी क्लिप शेयर की है जिसमें ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ गाना चल रहा है। वह लिखती हैं कि माधुरी दीक्षित के एक्सप्रेशन्स लेजेन्ड्री हैं, उफ्फ!
बता दें कि 90 के दशक में माधुरी दीक्षित अपने जमाने की सबसे शानदार एक्ट्रेस में से एक रही हैं। उन्होंने बेटा, खलनायक, दिल, साजन, तेजाब जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। पिछले साल वह करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ में आलिया भट्ट, वरुण धवन और संजय दत्त के साथ नजर आई थीं।