शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rashami desai pours her heart out for sidharth shukla
Written By
Last Modified: रविवार, 1 मार्च 2020 (17:13 IST)

सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर रश्मि ने कही दिल की बात, बोलीं- वो काफी अच्छे इंसान हैं

सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर रश्मि ने कही दिल की बात, बोलीं- वो काफी अच्छे इंसान हैं - rashami desai pours her heart out for sidharth shukla
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट शो खत्म होने के बाद भी सुर्खियों में बने हुए हैं। शो के कंटेस्टेंट रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के अफेयर के चर्चे खूब आम थे। हालांकि रश्मि बार-बार इससे इनकार ही करती रही हैं। लेकिन जिस तरह से 'बिग बॉस 13' में दोनों के बीच झगड़े होते थे, उससे बाकी घरवालों के मन में भी सवाल उठने लगे थे कि क्या वाकई दोनों के बीच कुछ था?

 
शो में दोनों के बीच कई बार जोरदार लड़ाई देखी गई। एक दूसरे पर तरह-तरह के आरोप भी लगाए गए। लेकिन अब जब शो खत्म गया है तो रश्मि के तेवर बदले-बदले नजर आ रहे हैं। उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला पसंद आने लगे हैं। 
एक इंटरव्यू के दौरान रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बताया है। उन्होंने कहा, सिद्धार्थ और मैं एक दूसरे को बहुत अच्छी तरह जानते हैं। वो काफी अच्छे इंसान हैं और जब शो खत्म होने जा रहा था, हम एक दूसरे से काफी बातचीत करने लगे थे।
 
सिद्धार्थ और रश्मि के रिश्ते बिग बॉस के घर में उतार-चढ़ाव वाले रहे। लेकिन शो खत्म होते-होते दोनों की बढ़िया बॉन्डिंग देखने को मिली। रश्मि बताती हैं, 'हम दोनों को पता था कि हमारी लड़ाई कभी खत्म नहीं होगी और मनमुटाव तो रहेगा ही, लेकिन मुझे खुशी है कि हम दोनों ने इतने अच्छे तरीके से बातचीत करना शुरू कर दिया। अब हमारी काफी इंट्रेस्टिंग रिलेशनशिप हो गई है।

रश्मि ने आगे कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि साढ़े चार महीने बाद उसको मेरी आदत हो चुकी होगी और मुझे उसकी। सिद्धार्थ और मेरे विचार नहीं मिलते और हमारी राय भी एक-दूसरे से काफी अलग होती है। इसी वजह से हम 'दिल से दिल तक' के सेट पर अकसर लड़ा करते थे। 
 
अपने मतभेदों को अलग छोड़ दें तो हम काफी प्रोफेशनल थे। शो पर वह काफी सहयोग करते थे। लेकिन दोस्त बनने के बाद भी हम लड़ना नहीं छोड़ते थे। लेकिन जब हमारे झगड़े बढ़ते गए तो मैंने सिद्धार्थ के साथ दोस्ती खत्म करने का फैसला किया। ऐसी दोस्ती का क्या फायदा जिसमें आप अपने दोस्त को नहीं समझ पा रहे हो।
 
ये भी पढ़ें
चेन्नई में पहली ट्रांसजेंडर बिल्डिंग के लिए अक्षय कुमार ने दिया 1.5 करोड़ का दान