शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. umar riaz talk about hir brother asim and himanshi khurana relationship
Written By
Last Modified: रविवार, 1 मार्च 2020 (13:45 IST)

आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के रिलेशन को भाई उमर रियाज ने दी हरी झंडी, कही यह बात

आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के रिलेशन को भाई उमर रियाज ने दी हरी झंडी, कही यह बात - umar riaz talk about hir brother asim and himanshi khurana relationship
बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की जोड़ी को काफी पसंद किया गया है। इससे पहले खबर आई थी कि आसिम और हिमांशी के रिलेशन से आसिम के भाई उमर रियाज को दिक्कत है और उन्होंने हिमांशी को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। लेकिन अब लगता है उमर और हिमांशी के बीच सबकुछ ठीक हो गया है।

 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उमर ने आसिम और हिमांशी के रिश्ते पर खुलकर बात की है। उमर ने कहा, मैं पहले भी उनके रिलेशन के खिलाफ नहीं था और हां आसिम और हिमांशी रिलेशनशिप में हैं। मैं अपने भाई के लिए काफी खुश हूं। मैं उसका विरोध नहीं करूंगा। उसकी खुशी में मेरी खुशी है।
उमर ने आगे कहा, हिमांशी, आसिम के लिए सही है ये मुझे आसिम को बताने की जरूरत नहीं है। जो इंसान आपको समझता है और आपको सपोर्ट करता है, आप उसी से शादी करते हैं। अगर आसिम को लगता है कि उन्हें ऐसा कोई मिल गया है तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है।

हिमांशी को अनफॉलो करने पर उमर ने कहा, हां, मैंने उन्हें अनफॉलो कर दिया था। कुछ गलतफहमियां थीं। हिमांशी को लगा था कि मैं और आसिम के कुछ फॉलोअर्स उनके खिलाफ हैं।
 
बिग बॉस से बाहर आने के बाद असीम से पूछा गया था कि उन्होंने शो में हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज किया था तो क्या उनके घरवाले हिमांशी को एक्सेप्ट करेंगे? तो असीम ने जवाब दिया था, हां, बिल्कुल वो मानेंगे। मैंने स्टेज पर हिमांशी को अपने पापा से मिलवाया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब मैंने किसी लड़की को अपने पापा से मिलवाया है। 
 
बता दें कि शो से पहले उमर रियाज ने किसी भी महिला के साथ आसिम के रिलेशन को गलत बताया था। उनका कहना था कि आसिम सिंगल है। उसका किसी के साथ कोई अफेयर नहीं है। यहां तक कि उन्होंने हिमांशी के साथ भी आसिम के रिलेशनशिप स्टेटस पर कुछ नहीं कहा था।
 
ये भी पढ़ें
अच्छा कंटेंट मिलने पर हॉलीवुड में काम करेंगी दीपिका पादुकोण