शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tiger shroff sister krishna shroff share lip kiss photo with boyfriend eban hyam
Written By
Last Modified: रविवार, 1 मार्च 2020 (12:38 IST)

बॉयफ्रेंड को खुलेआम किस करती नजर आईं टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा, वायरल हुई तस्वीर

बॉयफ्रेंड को खुलेआम किस करती नजर आईं टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा, वायरल हुई तस्वीर - tiger shroff sister krishna shroff share lip kiss photo with boyfriend eban hyam
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन और जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा हमेशा अपने बॉयफ्रेंड की वजह से चर्चा में रहती हैं। कृष्णा श्रॉफ बास्केट बॉल प्लेयर एबन ह्यमस को डेट कर रही हैं। दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं।

 
कृष्णा श्रॉफ सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह अक्सर एबन ह्यमस के साथ तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। इस बार भी कृष्णा ने बॉयफ्रेंड के साथ एक्वेरियम म्यूजियम में किस करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
 
तस्वीर में ये दोनों म्यूजियम के अंदर लिपलॉप करते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके बैकग्राउंड में मछलियां भी नजर आ रही हैं। कृष्णा श्रॉफ की पोस्ट के अनुसार उनकी ये तस्वीर दुबई की है। तस्वीर शेयर करते हुए कृष्णा ने कैप्शन में लिखा, 'समुद्र में मेरी पसंदीदा मछली।' 
 
बता दें कि बीते दिनों ये खबर काफी वायरल हुई थी कि कृष्णा और इबान ने शादी कर ली है, लेकिन इस बारे में जब कृष्णा से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, 'यह मजेदार है। कई आर्टिकल्‍स में बताया गया कि हमने चुपचाप शादी कर ली है। यही नहीं, मेरी मां ने भी मुझसे पूछा कि क्‍या चल रहा है।'
 
ये भी पढ़ें
सलमान खान के फैंस की डिमांड, पर्दे पर हो टाइगर की वापसी, ट्रेंड करने लगा #Tiger3