• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tiger shroff confesses that he had huge crush on shraddha kapoor in school time
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (17:09 IST)

स्कूल के दिनों में इस एक्ट्रेस पर था टाइगर श्रॉफ का क्रश

स्कूल के दिनों में इस एक्ट्रेस पर था टाइगर श्रॉफ का क्रश - tiger shroff confesses that he had huge crush on shraddha kapoor in school time
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ जल्द ही फिल्म 'बागी 3' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। टाइगर और श्रद्धा की केमिस्ट्री पहले भी काफी पसंद की जाती रही है। अब हाल ही में टाइगर ने खुलासा किया है जब वह स्कूल में थे तब श्रद्धा कपूर पर एक बड़ा क्रश था।

 
टाइगर श्रॉफ ने बताया कि उन्हें श्रद्धा पर बहुत बड़ा क्रश था लेकिन उस वक्त उनमें इतनी हिम्मत नहीं थी कि वो जाकर श्रद्धा से अपने दिल की बात कह सकें। नतीजा ये हुआ कि श्रद्धा को कभी भी इस बारे में पता नहीं चला।
 
जब टाइगर से पूछा गया कि उन्होंने श्रद्धा के प्रति अपनी भावनाओं को जाहिर क्यों नहीं किया तब उन्होंने कहा कि उन्हें उस वक्त काफी डर लगता था। टाइगर ने कहा कि श्रद्धा को अपनी भावनाओं को जाहिर करने का ख्याल उनके दिमाग से कभी नहीं आया। उन्होंने कहा, तब मैं बागी नहीं था।
 
बता दें कि टाइगर और श्रद्धा ने पहली बार सब्बीर खान की एक्शन ड्रामा बागी में एक साथ एक्टिंग की थी। दोनों एक बार फिर बागी 3 में एक साथ नजर आने वाले है। बागी 3 का निर्देशन अहमद खान ने किया है और इसमें रितेश देशमुख की भी अहम भूमिका हैं। यह फिल्म 6 मार्च को पर्दे पर रिलीज हो रही है। 
 
ये भी पढ़ें
सूर्यवंशी का जबरदस्त पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर