बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sanjay mishra and hardik mehta at omelet pav stall for the promotion of film kaamyaab
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (16:19 IST)

संजय मिश्रा और निर्देशक हार्दिक मेहता ने 'द मक्का ऑफ स्ट्रगलर एक्टर्स' का किया दौरा

संजय मिश्रा और निर्देशक हार्दिक मेहता ने 'द मक्का ऑफ स्ट्रगलर एक्टर्स' का किया दौरा - sanjay mishra and hardik mehta at omelet pav stall for the promotion of film kaamyaab
संजय मिश्रा अभिनीत फिल्म 'कामयाब' अपनी रिलीज के करीब है जिसकी कहानी एक करैक्टर अभिनेता के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी और फिल्म के ट्रेलर को इसके ताजा व अनोखे कांसेप्ट के लिए शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।


इस सप्ताह की शुरुआत में, संजय मिश्रा ने हार्दिक मेहता के साथ वर्सोवा के अराम नगर का दौरा किया था जिसे अक्सर द मक्का ऑफ स्ट्रगलिंग एक्टर्स के रूप में जाना जाता है। वहां, संजय मिश्रा के जहन में एक संघर्षरत अभिनेता के रूप में बीते दिनों की यादें ताज़ा हो गई और यहां तक कि एक स्थानीय अंडा पाव स्टाल का दौरा किया जहां अभिनेता ने अंडे भी बनाए थे। यहीं नही, अभिनेता को हरिद्वार में अपने बिताए गए दिनों की याद आ गई जहां वे एक ठेला के मालिक थे और रोहित शेट्टी द्वारा उन्हें स्पॉट किया गया था।
आगामी फिल्म कामयाब बॉलीवुड के करैक्टर अभिनेताओं को एक ट्रिब्यूट है, जो वास्तव में एक प्रॉमिसिंग फिल्म है जिसमें बॉलीवुड के प्रतिष्ठित करैक्टर अभिनेताओं की टोली अभिनय करते हुए नजर आएगी। अवतार गिल, लिलिपुट और कई अन्य प्रतिष्ठित करैक्टर अभिनेता फिल्म में दर्शकों को अपने जिंदगी का सरनामा बयां करते हुए नज़र आएंगे।
 
संजय मिश्रा के लिए जिंदगी का चक्र पूरा हो गया है जहां उन्होंने शाहरुख की फिल्म में अभिनय में साथ अपने करियर की शुरुआत की थी और अब सुपरस्टार उनकी फिल्म 'कामायाब' का निर्माण कर रहे है। गौरी खान, मनीष मुंद्रा और गौरव वर्मा द्वारा निर्मित कामायाब 6 मार्च 2020 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है। ड्रिशयम फिल्म्स प्रोडक्शन के तहत यह फिल्म रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत होगी।
ये भी पढ़ें
स्कूल के दिनों में इस एक्ट्रेस पर था टाइगर श्रॉफ का क्रश