गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar sooryavanshi new poster film trailer will release on 2 march
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (17:31 IST)

सूर्यवंशी का जबरदस्त पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

सूर्यवंशी का जबरदस्त पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर - akshay kumar sooryavanshi new poster film trailer will release on 2 march
रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म 'सूर्यवंशी' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म का एक नया पोस्टर सामने आया है, जिसके साथ सूर्यवंशी के ट्रेलर की लॉन्च डेट की घोषणा भी की गई है।

 
पोस्टर में अक्षय कुमार रेड स्पोर्ट्स बाइक पर बैठे एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं। उनके पिछे एक हेलीकॉप्टर उड़ान भरते दिख रहा है। पोस्टर शेयर करते हुए बताया गया है कि फिल्म का ट्रेलर 2 मार्च, 2020 को रिलीज होगा।
बताया जा रहा है कि सूर्यवंशी का ट्रेलर 4 मिनट का है। सिम्बा, सिंघम और सूर्यवंशी ट्रेलर लॉन्च में होंगे। बता दें कि इस फिल्म की रिलीज डेट पहले 27 मार्च, 2020 तय की गई थी, लेकिन अब इसे 24 मार्च, 2020 को रिलीज किया जाएगा।
 
सूर्यवंशी रोहित शेट्टी की कॉप सीरीज की चौथी फिल्म होगी। इससे पहले वह सिंघम, सिंघम 2 और सिम्बा बना चुके हैं। सूर्यवंशी में अक्षय कुमार को जबरदस्त एक्शन स्टंट करते दिखाया जाएगा। फिल्म में कैटरीना और अक्षय रोमांस करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
'अंधाधुन' के लिए लता मंगेशकर ने ट्वीट कर की आयुष्मान खुराना की तारीफ, एक्टर ने किया यह रिप्लाई