बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. first day box office collection of hindi film Thappad stars Taapsee Pannu
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (12:57 IST)

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन औसत रहा थप्पड़ का बिज़नेस

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन औसत रहा थप्पड़ का बिज़नेस - first day box office collection of hindi film Thappad stars Taapsee Pannu
तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' की रिलीज के पहले ही काफी तारीफ होने लगी थी। जिन सेलिब्रिटिज़ ने यह मूवी देखी उन्होंने इसे बेहतरीन बताया। देश के कुछ शहरों में रिलीज के पहले इस फिल्म के शो का भी आयोजन हुआ और आम लोगों को भी यह फिल्म पसंद आई, लेकिन फिल्म की ओपनिंग बॉक्स ऑफिस पर औसत रही। 
 
फिल्म ने पहले दिन महज 3.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। जिस तरह से ओपनिंग हुई थी उसे देख लग रहा था कि फिल्म ढाई से तीन करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी और यह बात सही साबित हुई। 
 
फिल्म की ओपनिंग सुबह के शो में काफी खराब थी, लेकिन शाम और रात में दर्शकों की संख्या में अच्छा इजाफा हुआ। फिल्म ने मेट्रो सिटीज़, खासतौर पर दिल्ली में अच्छा व्यवसाय किया। छोटे शहरों में फिल्म को बहुत कम दर्शक मिले हैं। 
 
फिल्म क्रिटिक्स ने थप्पड़ की खूब तारीफ की है जिसका असर शनिवार और रविवार के कलेक्शन पर देखने को मिल सकता है। जहां तक आम दर्शकों का सवाल है तो उनकी प्रतिक्रिया मिश्रित है। 
ये भी पढ़ें
1 लड़की ने पढ़ाई कर ली तो : चटपटा है चुटकुला