गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ajay devgn confirms work in hindi remake of kaithi film to be release on 12 february 2021
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (12:30 IST)

साउथ की सुपरहिट 'कैथी' के रीमेक में काम करेंगे अजय देवगन, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

साउथ की सुपरहिट 'कैथी' के रीमेक में काम करेंगे अजय देवगन, इस दिन रिलीज होगी फिल्म - ajay devgn confirms work in hindi remake of kaithi film to be release on 12 february 2021
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने अपनी अगली फिल्म का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है। अजय की यह फिल्म साउथ की सुपरहिट एक्‍शन फिल्म 'कैथी' का हिन्दी रीमेक होगी। फिल्म 12 फरवरी 2021 को रिलीज होगी। अजय देवगन ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी फैंस को दी है।


कैथी के रीमेक की घोषणा इस महीने की शुरुआत में ही कर दी गई थी लेकिन इसकी कास्ट का ऐलान अभी तक नहीं हुआ था। इस फिल्म में कौन लीड रोल प्ले करेगा इस बारे में पिछले काफी वक्त से सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे थे। सोशल मीडिया पर सलमान खान से लेकर रितिक रोशन तक तमाम कलाकारों के लीड रोल प्ले करने के कयास लगाए जा चुके थे।
 
अजय देवगन ने ट्वीट कहा, हां, मैं तमिल फिल्म कैथी के हिन्दी रीमेक में काम कर रहा हूं। यह फिल्म 12 फरवरी 2021 को रिलीज होगी।' अजय देवगन ने अपने ट्वीट में मीना अय्यर और रिलायंस एंटरटेनमेंट को टैग किया है।

रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार ने इस फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'कैथी एक कमाल की थ्रिलर फिल्म है जो उन सभी लोगों के लिए है जिन्हें क्रिमिनल फिल्में देखना पसंद है। साथ ही ये एक ऐसी फिल्म भी है जो आपने पहले कभी नहीं देखी होगी।'
उन्होंने कहा, मैं इस कोलेबोरेशन को लेकर काफी एक्साइटेड हूं और इसके लिए एक कमाल की क्रिएटिव टीम काम करेगी जो इस फिल्म के हिन्दी रीमेक के साथ न्याय कर सके।
 
बता दें कि 2019 में रिलीज यह तमिल फिल्म एक्शन-थ्रिलर थी। जिसका निर्देशन लोकेश कनकराज ने किया है। फिल्म में कार्तिक शिवकुमार, सुनील कुमार (नारायण) और धीना ने मुख्य किरदार निभाए थे। कैथी को चुनने के लिए फैंस अजय देवगन की तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन औसत रहा थप्पड़ का बिज़नेस