शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bigg boss 13 paras chhabra and mahira sharma dressed as bride and groom for music video photo viral
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (10:54 IST)

पारस छाबड़ा की दुल्हनिया बनीं माहिरा शर्मा, तस्वीरें हुईं वायरल

पारस छाबड़ा की दुल्हनिया बनीं माहिरा शर्मा, तस्वीरें हुईं वायरल - bigg boss 13 paras chhabra and mahira sharma dressed as bride and groom for music video photo viral
बिग बॉस 13 खत्म हुए कई दिन बीत गए है लेकिन इस शो के कंटेस्टेंट अभी भी सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बार बिग बॉस कई सारे बदलावों के साथ नजर आया। शो में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की बॉन्डिंग सबसे ज्यादा चर्चित रही। 
 
पिछले दिनों पारस और माहिरा की लेट नाइट ड्राइव वाला वीडियो वायरल होने के बाद अब उनकी वेडिंग लुक वाली तस्वीरें इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रही हैं।


खबरों की मानें तो दोनों एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आएंगे दोनों का म्यूजिक वीडियो जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इस म्यूजिक वीडियो के शूट की कुछ तस्वीरें पारस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।
तस्वीरों में माहिरा और पारस क्रिश्चियन दूल्हा-दुल्हन की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। माहिरा शर्मा ने सफेद रंग की वेडिंग गाउन पहनी हुई है तो वहीं पारस काले रंग का कोट पहने नजर आ रहे हैं।
 
तस्वीरों में दोनों की खास बॉन्डिंग नजर आ रही है। माहिरा और पारस अलग-अलग पोज में तस्वीरें खिंचाते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि जब माहिरा और पारस बिग बॉस 13 के घर में थे उस दौरान दोनों के अफेयर की भी काफी अफवाहें उड़ी थीं। हालांकि घर से बाहर निकलने के बाद अपनी केमिस्ट्री के बारे में बात करते हुए कहा कि दोनों के बीच अब सिर्फ दोस्ती है।
 
पारस इन दिनों शहनाज गिल के साथ स्वयंवर शो 'मुझसे शादी करोगे' में नजर आ रहे हैं, जिसमें उनके साथ शादी का मकसद लेकर कई लड़कियां भी आई हैं।
ये भी पढ़ें
फोटोग्राफर के पैर पर चढ़ा वरुण धवन की कार का पहिया, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन