गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. varun dhawan car accidentally runs over a photographer foot video viral
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (11:38 IST)

फोटोग्राफर के पैर पर चढ़ा वरुण धवन की कार का पहिया, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन

फोटोग्राफर के पैर पर चढ़ा वरुण धवन की कार का पहिया, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन - varun dhawan car accidentally runs over a photographer foot video viral
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वरुण धवन की फोटो लेने के दौरान एक फोटोग्राफर का पैर उनकी कार के नीचे आ गया।


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियो में वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड  नताशा दलाल संग कार में बैठे दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वरुण की कार का पहिया फोटोग्राफर के पैर पर चढ़ जाता है। इस घटना के बाद वरुण धवन काफी घबरा गए और उन्होंने ड्राइवर को कार पीछे लेने को कहा। 
 
घटना के बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। पर वहां से निकलने के बजाय वरुण वहां जाकर घायल फोटोग्राफर से मिले और उसकी चोट के बारे में पूछा। वरुण धवन ने बाकी फोटोग्राफर्स से उस फोटोग्राफर का ख्याल रखने को कहा। 
वरुण धवन फोटोग्राफर्स को कहते हुए नजर आ रहे हैं क तुमको फोटो कब नहीं दिया है कि तुम लोग ऐसा करते हो? मैं निकलकर आता हूं न तुम लोगों के पास? क्यों हल्ला करते हो? कब नहीं दिया है? रोज तो देता हूं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन जल्द फिल्म 'कुली नंबर 1' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सारा अली खान को उनके अपोजिट लीड रोल में लिए कास्ट किया गया है। 
 
ये भी पढ़ें
अपनी शादी की खबरों पर कंगना रनौट ने कही यह बात