गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranaut talk to her wedding rumors
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (11:58 IST)

अपनी शादी की खबरों पर कंगना रनौट ने कही यह बात

अपनी शादी की खबरों पर कंगना रनौट ने कही यह बात - kangana ranaut talk to her wedding rumors
कंगना रनौट इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक है। वह इन दिनों जयललिता की बायोपिक में काम कर रही हैं। कंगना ने हालिया इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें की, साथ ही अपनी शादी को लेकर उड़ रही अफवाहों का भी जवाब दिया।

 
कंगना रनौट ने बताया कि अभी उनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है। अभी वह सिंगल ही खुश हैं लेकिन उनके भाई जल्द ही वैवाहिक जीवन में बंध सकते हैं। कंगना ने कहा कि अभी उन्हें अपने जीवन में बहुत कुछ करना है।
कंगना ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह चाहती हैं कि उनकी सुपरहिट फिल्मों में शुमार तनु वेड्स मनु का तीसरा पार्ट बने। उन्होंने कहा कि यदि स्क्रिप्ट और प्रोजेक्ट में कुछ दम होता है तो वह जरूर चाहेंगी की तनु वेड्स मनु का एक और सीक्वल बने।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौट की अपकमिंग फिल्म जयललिता की बायोपिक 'थालइवी' 26 जून 2020 को रिलीज होने जा रही है।  फिल्म का निर्देशन ए. एल. विजय कर रहे हैं और इसका प्रोडक्शन शैलेश आर. सिंह कर रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
एक्शन फिल्म में काम करना चाहती हैं दिशा पाटनी