ये बन सकती हैं हीरोपंती 2 में टाइगर श्रॉफ की हीरोइन!
बागी सीरिज टाइगर श्रॉफ की लोकप्रिय फ्रेंचाइज है और अब हीरोपंती को भी सीरिज का रूप दे दिया गया है। टाइगर श्रॉफ ने फिल्म हीरोपंती नामक फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था और अब हीरोपंती 2 बनाने की घोषणा कर दी गई है।
फिल्म की हीरोइन का नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों ने खबर निकाल ली है। बताया जा रहा है कि कृति सेनॉन हीरोपंती 2 में नजर आ सकती हैं। गौरतलब है कि हीरोपंती में भी कृति सेनॉन ही हीरोइन थीं।
सूत्र ने बताया- 'फिलहाल टाइगर के लिए हीरोइन के नाम पर विचार चल रहा है। श्रद्धा कपूर और दिशा पाटनी के साथ टाइगर लगातार काम कर रहे हैं इसलिए इन दोनों हीरोइनों के नाम पर मेकर्स विचार नहीं कर रहे हैं। वे कृति सेनॉन को लेने की सोच रहे हैं। हीरोपंती के बाद कृति और टाइगर ने दोबारा साथ काम नहीं किया है जबकि इस फिल्म में उनकी जोड़ी पसंद की गई थी। इसलिए कृति का दावा सबसे मजबूत है। कृति के साथ-साथ जैकलीन फर्नांडीज के बारे में भी मेकर्स सोच सकते हैं।'
टाइगर तेजी से उभरे हैं और उनकी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत मिलती है। वॉर और बागी 2 इसका उदाहरण है। 6 मार्च को बागी 3 रिलीज हो रही है और यह बात तय है कि पहले दिन फिल्म के कलेक्शन शानदार रहने वाले हैं।