गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. No more sensuous roles, says Mahie Gill
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 (17:40 IST)

अब Sensuous रोल नहीं निभाना चाहती: माही गिल

अब Sensuous रोल नहीं निभाना चाहती: माही गिल - No more sensuous roles, says Mahie Gill
‘देव डी’, ‘साहेब बीवी और गुलाम’ और ‘नॉट ए लव स्टोरी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस माही गिल अब अपनी हॉट और सेक्सी इमेज को तोड़ना चाहती हैं। माही गिल दर्शकों को अपनी पर्सनालिटी के दूसरे पक्ष को दिखाना चाहती हैं और उनका कहना है कि अप‍कमिंग कॉमेडी-ड्रामा ‘दूरदर्शन’ इसी दिशा में उनका पहला कदम है।

‘दूरदर्शन’ को गगन पुरी ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 28 फरवरी को रिलीज हो रही है।



हाल ही में फिल्म के बारे में बात करते हुए माही गिल ने कहा, “जब गगन मेरे पास आए, तो मुझे उनकी स्क्रिप्ट काफी पसंद आई। यह मेरे लिए एक अच्छा बदलाव है क्योंकि मैंने पहले बहुत गंभीर और सेंसुअस किस्म की फिल्में की हैं। मैं इस तरह के रोल्स से ब्रेक चाहती थी और यह एक कॉमेडी फिल्म है, जो मैंने कभी नहीं की है।



उन्होंने आगे कहा, “जिस तरह के रोल मुझे दिए जा रहे थे, मैं उनमें से बहुतों को इनकार कर रहीं हूं। मैं अब सेंसुअस रोल नहीं करना चाहती। एक एक्टर के लिए एक ही तरह के रोल निभाना बहुत उबाऊ हो जाता है। कहीं न कहीं आपको अपने लिए एक स्टैंड लेना होगा।”
 

‘दूरदर्शन’ की कहानी दादी मां का किरदार निभा रहीं डॉली अहलूवालिया के इर्द-गिर्द घूमती है। दादी 1989 से कोमा में हैं। साल 2020 में वह अचानक होश में आ जाती हैं। लेकिन दादी मां अभी भी उसी पुराने दौर में जी रही हैं। अब पूरा परिवार दादी के इर्द-गिर्द 90 के दशक वाला माहौल पैदा करने में लग जाता है।
ये भी पढ़ें
Box Office पर कैसी है तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ की शुरुआत?