शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Taapsee Pannu, Thappad, CAA, Anubhav Sinha, bollywood
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 (14:35 IST)

दीपिका के बाद अब तापसी पन्नू निशाने पर, ट्रेंड कर रहा है #BoycottThappad

दीपिका के बाद अब तापसी पन्नू निशाने पर, ट्रेंड कर रहा है #BoycottThappad - Taapsee Pannu, Thappad, CAA, Anubhav Sinha, bollywood
‍साल की शुरुआत में दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' का विरोध इसलिए शुरू हो गया था क्योंकि वे जेएनयू पहुंच गई थीं और सीएए के खिलाफ वहां छात्रों के प्रोस्टेट का समर्थन किया था। हालांकि छपाक के व्यवसाय पर बहुत ज्यादा असर नहीं हुआ क्योंकि जिस मिजाज की वो फिल्म थी उसे कम दर्शक मिलना तय थे। 
 
इस सप्ताह 7 फिल्में रिलीज हो रही हैं जिसमें से एक तापसी पन्नू की 'थप्पड़' है। इस फिल्म के कई शो आयोजित हुए हैं और फिल्म की काफी तारीफ भी हुई है। जो गंभीर किस्म की फिल्में देखते हैं उन्हें इस फिल्म को लेकर उत्सुकता भी है। 
 
दूसरी ओर सोशल मीडिया पर फिल्म का विरोध शुरू हो गया है। रिलीज के पहले ही ट्विटर पर #BoycottThappad ट्रेंड करने लगा है। तापसी की एक तस्वीरें भी शेयर की जा रही हैं, जिसमें वह प्रोटेस्ट का हिस्सा हैं। इसकी फोटो शेयर करके फिल्म का विरोध किया जा रहा है। 
 
कहा जा रहा है कि थप्पड़ नहीं देखना चाहिए और इस फिल्म का बॉयकॉट करने की अपील की गई है। 
ये भी पढ़ें
Mast Joke : पत्नी का चरित्र प्रमाण-पत्र पढ़कर चक्कर आए पति को