शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jacqueline Fernandez teams up with Bigg Boss13 fame Asim Riaz
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 (12:09 IST)

बिग बॉस के आसिम रियाज़ को मिला बड़ा मौका, जैकलीन फर्नांडीज़ के साथ आएंगे नजर

बिग बॉस के आसिम रियाज़ को मिला बड़ा मौका, जैकलीन फर्नांडीज़ के साथ आएंगे नजर - Jacqueline Fernandez teams up with Bigg Boss13 fame Asim Riaz
आसिम रियाज़ भले ही बिग बॉस सीज़न 13 की ट्रॉफी अपने हाथ में नहीं ले पाए हों, लेकिन उन्हें ऐसी लोकप्रियता मिली है जिसके बारे में उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा। 
 
इस शो के अंतिम दो खिलाड़ियों तक वे पहुंचे और सिद्धार्थ शुक्ला से पिछड़ गए, लेकिन इस शो के जरिये उन्होंने अपने फैंस की अच्छी-खासी फौज खड़ी कर ली है। 
 
इसी का फायदा अब उन्हें मिलने जा रहा है। उन्हें एक बड़ा मौका मिला है। वे जैकलीन फर्नांडीज़ के साथ एक गाने में नजर आने वाले हैं जो 7 मार्च को रिलीज होगा। 
 
यह गीत भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। राधिक राव और विनय सप्रू इसे निर्देशित करेंगे। नेहा कक्कड़ ने इसे गाया है और शबीना खान इसे कोरियोग्राफ कर रही हैं। 
 
जैकलीन फर्नांडीज़ बॉलीवुड का एक जाना-पहचाना नाम है। पिछले कुछ वर्षों में सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे सितारों के साथ सफल फिल्में दी हैं। 
वे इस गीत को आसिम के साथ करने के लिए तैयार हो गई हैं। जैकलीन के अनुसार इस गाने में देसी स्टेप्स के साथ-साथ ट्रेडिशन और मॉडर्न मूव्ज़ भी हैं। 
 
दूसरी ओर आसिम के लिए यह बड़ा अवसर है। इस गाने में वे पसंद किए जाते हैं तो उन्हें अपना करियर बनाने में आसानी होगी। 
ये भी पढ़ें
फूफा जी की हो गई बोलती बंद, पढ़ें Mast Joke : इंटर के बाद आगे क्या करोगे