शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. हॉलीवुड से
  4. Chris Hemsworth recites dialogue of DDLJ
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020 (16:11 IST)

ट्रंप के बाद हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ ने भी की DDLJ की तारीफ, वायरल हुआ वीडियो

ट्रंप के बाद हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ ने भी की DDLJ की तारीफ, वायरल हुआ वीडियो - Chris Hemsworth recites dialogue of DDLJ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत दौरे पर शाहरुख खान की मशहूर फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) की जमकर तारीफ की। अब हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह DDLJ का एक डायलाग सुनाते नजर आ रहे हैं।
 
इस वीडियो में वह फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की आइकॉनिक लाइन 'बड़े-बड़े शहरों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं' बोलते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो अक्टूबर, 2019 का है, जब हेम्सवर्थ नेटफ्लिक्स ओरिजिनल ढाका की शूटिंग कर रहे थे।
 
वीडियो में भारतीय को स्टार रुद्राक्ष जैसवाल क्रिस को यह फेमस डायलाग सिखाते नजर आ रहे हैं। डायलाग डिलिवरी के बाद खुश नजर आ रहे क्रिस ने कहा कि यह उनकी स्पेनिश से अच्छा है।  
 
उल्लेखनीय है कि साल 2019 में शाहरुख़ ख़ान और काजोल स्टारर इस फिल्म को 25 साल हुए हैं। इसे करण जौहर ने निर्देशित किया था।