शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. हॉलीवुड से
  4. Fast and Furious 9 teaser release, trailer will be release on 31
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 जनवरी 2020 (19:12 IST)

विन डीजल की 'फास्ट एण्ड फ्यूरियस 9' का टीजर रिलीज, 31 को ट्रेलर आएगा सामने

विन डीजल की 'फास्ट एण्ड फ्यूरियस 9' का टीजर रिलीज, 31 को ट्रेलर आएगा सामने - Fast and Furious 9 teaser release, trailer will be release on 31
विन डीजल की फिल्म 'फास्ट एण्ड फ्यूरियस 9' का टीज़र रिलीज हुआ है और इसने फैंस में हलचल मचा दी है। 
 
इस बार भी विन अहम किरदार में नजर आएंगे। मेकर्स इस लोकप्रिय सीरिज यानी 'एफ 9' का ट्रेलर 31 जनवरी को रिलीज करेंगे और इसका इंतजार शुरू हो गया है। 
 
सीरिज की 9वीं फिल्म वहीं से शुरू होगी जहां पर फिल्म खत्म हुई थी। हालांकि कहानी के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। संभवत: ट्रेलर में कहानी की झलक देखने को मिले। 
 
'फास्ट एण्ड फ्यूरियस 9' को जस्टिन लिन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में विन डीजल, मिशेल रोड्रिग्ज़, जोरदाना ब्रूस्टर, टाइरिस गिब्सन भी नजर आएंगे।