सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Disha Patani says this hollywood actress is her inspiration for playing grey shade in Malang
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020 (16:30 IST)

Malang में पहली बार नेगेटिव रोल में नजर आएंगी दिशा पाटनी, जानें किस हॉलीवुड एक्ट्रेस से ली प्रेरणा

Malang में पहली बार नेगेटिव रोल में नजर आएंगी दिशा पाटनी, जानें किस हॉलीवुड एक्ट्रेस से ली प्रेरणा - Disha Patani says this hollywood actress is her inspiration for playing grey shade in Malang
एक्ट्रेस दिशा पाटनी की फिल्म ‘मलंग’ 7 फरवरी का रिलीज होने जा रही है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही दिशा पाटनी के हॉट लुक और आदित्य रॉय कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री के चर्चे जोरों पर हैं। फिल्म की एक खास बात यह भी है कि इसमें दिशा ग्रे शेड में नजर आएंगी और इसके लिए उन्होंने खास तैयारी की है। हाल ही में दिशा ने खुलासा किया कि फिल्म में ग्रे कैरक्टर निभाने के लिए उन्होंने एक हॉलीवुड एक्ट्रेस से प्रेरणा ली है।
 


फिल्म के बारे में बात करते हुए दिशा ने बताया, “यह बहुत मजेदार रोल था और नरेशन के 5 मिनट के अंदर ही मैंने इसके लिए हां बोल दिया। क्योंकि बहुत कम लड़कियों को ही ग्रे किरदार निभाने का मौका मिलता है इसलिए मैं इस मौके को खोना नहीं चाहती थी। जब मुझे यह रोल ऑफर हुआ तो मैंने तुरंत इसे लपक लिया। मुझे विलेन्स पसंद हैं और नेगेटिव रोल करना पसंद आया।”
 

अपने रोल के लिए इंस्पिरेशन के बारे में दिशा ने कहा, “इस मामले में एंजेलिना जोली मेरी फेवरिट हैं। मैं उनसे सीखती हूं। वह दुनिया में ग्रे शेड के कैरक्टर करने वालों में बेस्ट हैं। वह दुनिया की सबसे सेक्सी विलेन हैं। मैंने उनकी कुछ फिल्मों से प्रेरणा ली।”
 
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी ‘मलंग’ में अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।